पुलिस कप्तान अरूण मोहन जोशी के निर्देशन में रानीपोखरी में सभी ज्वेलर्स शॉप में सीसीटीवी चेक किये गए।
सीसीटीवी नही तो ज्वेलर्स शॉप नही खोल पाएंगे व्यापारी।
देहरादून पुलिस कप्तान अरूण मोहन जोशी के निर्देशन में जनपद देहरादून द्वारा आगामी त्योहारों के दृष्टिगत विशेष सतर्कता बरतने व सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त आदेश के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी डोईवाला से प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुपालन में आज दिनांक 25 अक्टूबर 2020 को थाना रानीपोखरी पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित ज्वेलरी शॉप में जाकर भौतिक निरीक्षण किया गया।
थाना रानीपोखरी क्षेत्र में कुल 11 ज्वेलरी शॉप हैं जिनमें से 3 थानो में, पांच भोगपुर में व 03 ज्वेलरी शॉप रानीपोखरी बाजार में हैं। 10 ज्वेलरी शॉप में सीसीटीवी कैमरे स्थापित हैं, जबकि थानो में कुछ ही दिन पूर्व खुली हालदार ज्वेलरी शॉप में शॉप ओनर द्वारा सीसीटीवी कैमरे स्थापित नहीं किए गए हैं। दुकान स्वामी को निर्देशित किया गया है कि जब तक दुकान में कैमरे स्थापित नहीं किए जाते हैं, तब तक दुकान संचालित नहीं करेंगे। दुकान स्वामी द्वारा 2 दिन का समय मांगा गया है। 2 दिन में कैमरे स्थापित करने के पश्चात ही दुकान शुरू की जाएगी।
सभी ज्वेलरी शॉप स्वामियों को पुनः अपनी अपनी दुकान में डमी डीवीआर रखने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही साथ यह भी निर्देशित किया गया कि यदि उन्हें अधिक मात्रा में कैश या ज्वेलरी एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जानी हो तो बिना पुलिस को पूर्व सूचना दिए ऐसा ना करें। ज्वेलरी शॉप ओनर्स को आश्वस्त किया गया कि कैश अथवा ज्वेलरी को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाते समय पुलिस द्वारा उन्हें आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी। आगामी त्योहारों के दृष्टिगत सभी ज्वेलरी शॉप ओनर्स को विशेष सतर्कता बरतने व संदिग्ध गतिविधियों/ व्यक्तियों पर सतर्क दृष्टि रखने हेतु निर्देशित किया गया।