सम्मानित राष्ट्र टाइम्स के 45वां स्थापना दिवस को मनाते हुए संपादक विजय शंकर चतुर्वेदी की वर्षो की पत्रकारिता यात्रा का किया गया सम्मान।
प्रख्यात हिंदी साप्ताहिक राष्ट्रटाइम्स के 45वें स्थापना वर्ष तथा इसके संस्थापक-संपादक विजय शंकर चतुर्वेदी की सक्रिय पत्रकारिता के 52 वर्षों की यात्रा का भव्य समारोह कल शाम प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में आयोजित हुआ। इस विशेष अवसर पर देश के प्रतिष्ठित पत्रकारों, राजनीतिक हस्तियों और बुद्धिजीवियों की गरिमामयी उपस्थिति ने समारोह को ऐतिहासिक बना दिया।
समारोह में प्रमुख रूप से पूर्व सांसद एवं दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष जय प्रकाश अग्रवाल, दिल्ली विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष योगानंद शास्त्री, वरिष्ठ पत्रकार एवं पूर्व सांसद जे.के. जैन, पूर्व मंत्री एवं पत्रकार रमाकांत गोस्वामी, कांग्रेस के संचार प्रभारी अनिल भारद्वाज, टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय, पूर्व विधायक एवं पद्मश्री शंटी, प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के अध्यक्ष गौतम लाहिड़ी, महासचिव नीरज ठाकुर तथा पूर्व आईएएस अधिकारी और कांग्रेस नेता सुरेश भंडारी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर ‘राष्ट्रटाइम्स’ के 52 वर्षों की पत्रकारिता यात्रा को समर्पित एक विशेष स्मृति-पत्रिका का विमोचन किया गया। समारोह में प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के अध्यक्ष गौतम लाहिड़ी, महासचिव नीरज ठाकुर तथा वरिष्ठ पत्रकारों और अतिथियों को शॉल और ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।
पत्रकारिता में सततता के प्रतीक हैं चतुर्वेदी
गणमान्यों ने विजय शंकर चतुर्वेदी की पत्रकारिता में निष्ठा, निर्भीकता और दीर्घकालिक योगदान की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। उन्होंने 52 वर्षों के दौरान देश में घटित अनेक सामाजिक-राजनीतिक घटनाओं को पत्रकारिता के माध्यम से उजागर करने और राष्ट्रटाइम्स को 45 वर्षों तक निर्बाध प्रकाशित करने को एक मिसाल बताया।
राष्ट्रीय मीडिया नीति की आवश्यकता पर बल
प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के अध्यक्ष गौतम लाहिड़ी ने पत्रकारिता की वर्तमान प्रवृत्तियों पर चिंता प्रकट करते हुए कहा कि आज समय की मांग है कि भारत में एक विश्वसनीय राष्ट्रीय मीडिया नीति बने, जैसी अधिकांश लोकतांत्रिक देशों में पहले से अस्तित्व में है। उन्होंने कहा कि विजय शंकर चतुर्वेदी न केवल पत्रकारिता के क्षेत्र में बल्कि प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के विकास में भी एक मजबूत स्तंभ हैं।
वरिष्ठ पत्रकारों को मिला सम्मान
समारोह में वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप श्रीवास्तव (हिंदुस्तान टाइम्स), अनिल शर्मा, देव सागर सिंह, एनटीएस न्यूज़ के संपादक अरविंद कुमार सिंह सहित कई पत्रकारों को उनके दीर्घकालिक योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का कुशल संचालन वरिष्ठ पत्रकार संदीप शर्मा ने किया।
पत्रकारिता के मूल्यों का जीवंत उदाहरण है ‘राष्ट्रटाइम्स’
समारोह ने इस तथ्य को पुनः रेखांकित किया कि पत्रकारिता केवल खबरों का व्यवसाय नहीं, बल्कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की ज़िम्मेदारी निभाने का सतत प्रयत्न है — और इस प्रयास में राष्ट्रटाइम्स तथा विजय शंकर चतुर्वेदी एक प्रेरणास्रोत बने हुए हैं।