चमोली

CHAMOLI,नगर पंचायत पोखरी के EO की कार पर पत्थर गिरने से दर्दनाक मौत

चमोली:– चमोली जिले के गोपेश्वर-पोखरी मोटर मार्ग पर रैंसू नामक स्थान पर पहाड़ से छिटके भारी पत्थरों से वहां से गुजर रही कार के उपर आ गिरे जिससे कार में सवार नगर पंचायत पोखरी के अधिशासी अधिकारी नंदराम तिवारी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
सोमवार को पोखरी-हापला-गोपेश्वर मोटर मार्ग पर रैसू मे चट्टान टूटने से यूके 11 टीए 2617 अल्टो कार के पत्थर की चपेट मे आने नगर पचायत पोखरी के अधिशासी अधिकारी 49 वर्षीय नन्दराम तिवारी की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी है। नन्दराम तिवारी अपने घर गोपेश्वर से अपनी कार से कार्यालय पोखरी आ रहे थे उनके साथ सेम निवासी भाजपा नेता अवधेश रावत, उद्यान विभाग पोखरी के सुपरवाइजर मनोज पुंडीर, आईटीआई पोखरी के कर्मचारी प्रदीप कठैत ये तीनो पत्थर आने की आवाज सुनकर नीचे उतर कर सुरक्षित जगह पर पहुंच गए। लेकिन नन्दराम तिवारी गाडी के अन्दर ही फंसकर रह गए जिससे उनकी घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।
उक्त घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष वैभव गुप्ता, नायब तहसीलदार अश्विनी खर्कवाल, सिपाही केहर गिरि, प्रकाश, शिव सिह, तहसील के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी यशपाल असवाल, पटवारी विजय कुमार देवेन्द्र मडवाल मय फोर्स घटना स्थल पर पहुंचे। शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिये जिला चिकित्सालय गोपेश्वर भेज दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही भाजपा नेता विजयपाल रावत, नगर पचायत अध्यक्ष लक्ष्मी पंत, मयक पंत ने भी मौके पर पहुंचकर बचाव व राहत कार्य किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *