Uncategorized

उप निरीक्षक परीक्षा की निष्पक्षता सुनिश्चित करने हेतु चमोली पुलिस की सघन चेकिंग

MR.AAYUSH BADOLA 

उप निरीक्षक परीक्षा की निष्पक्षता सुनिश्चित करने हेतु चमोली पुलिस की सघन चेकिंग

दिनांक 12 जनवरी 2025 को आयोजित होने वाली उप निरीक्षक (नागरिक पुलिस/अभिसूचना) एवं गुल्मनायक (पीएसी/आईआरबी) लिखित परीक्षा को शान्तिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराने हेतु पुलिस अधीक्षक चमोली श्री सर्वेश पंवार महोदय द्वारा परीक्षा की संवेदनशीलता को देखते हुए जनपद में व्यापक सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित हेतु समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत होटल, होमस्टे, विश्रामगृह आदि स्थानों पर सघन चेकिंग किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

इसी क्रम में आज दिनांक 11.01.25 को देर सांय जनपद पुलिस द्वारा समस्त थाना क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान पुलिस टीमों द्वारा होटल, होमस्टे, विश्रामगृह आदि स्थानों पर ठहरे हुए व्यक्तियों व अभ्यर्थियों के पहचान पत्रों और अन्य आवश्यक दस्तावेजों की गहनता से जांच की गयी।

पुलिस टीमों द्वारा होटल और होमस्टे संचालकों को भी हिदायत दी गयी है कि वे आगंतुकों के आगमन और प्रस्थान का पूर्ण विवरण वैध दस्तावेजों के साथ अपने रजिस्टर में अनिवार्य रूप से अंकित करें साथ ही किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *