चारधाम यात्रा ! ऋषिकेश शहर के यातायात रूट प्लान से नाराज होटल एवं ब्यापार संगठनों ने जताया विरोध, जल्द मुख्यमंत्री को सोपेंगे ज्ञापन।
ऋषिकेश: आज होटल एसोसिएशन एवं प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के सामूहिक नेतृत्व में श्यामपुर में होटल स्वागत में एक आवश्यक बैठक ऋषिकेश के यातायात रूट प्लान के संबंध में की गई जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पुलिस ने जो रूट बनाया है वह स्वीकार नहीं है हरिद्वार की तरफ से आने वाले सभी पर्यटक और श्रद्धालुओं को ऋषिकेश के अंदर से प्रवेश दिया जाए और वापसी इंद्र मणि बडोनी चौक से रानीपोखरी होते हुए चित्र वाला के रास्ते नेपाली फार्म से भेजा जाए और यह भी निर्णय लिया गया यदि 3 दिन में इस प्रकार का सुधार नहीं होता है तो मजबूरन व्यापार मंडल और होटल एसोसिएशन 2 टीम बनाकर नेपाली फार्म से यात्रियों को और वाहनों को शहर की ओर भेजेंगे और एक टीम श्यामपुर पुलिस चौकी के पास से शहर के लिए यातायात को भेजेंगे कल यात्रा प्रशासन संगठन पर माननीय मुख्यमंत्री जी पधार रहे हैं यह भी निर्णय लिया गया कि कल माननीय मुख्यमंत्री जी को भी संबंध में ज्ञापन सौंपा जाएगा बैठक में होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष मदन नागपाल महामंत्री श्री रतूड़ी जी प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज गुप्ता सहित निम्नलिखित लोग एवं व्यापारी उपस्थित रहे/