मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने पत्रकार, रंगकर्मी और अभिनेता श्री विश्व मोहन बडोला के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने पत्रकार, रंगकर्मी और अभिनेता श्री विश्व मोहन बडोला के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि स्व0 बडोला ने फिल्मों एवं धारावाहिकों में अभिनय करने के साथ ही पत्रकारिता से भी जुड़े रहे, उन्होंने अपने अभिनय एवं लेखनी से थियेटर, फिल्म जगत एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्तराखण्ड की भी पहचान बनायी थी। उत्तराखण्ड के प्रति उनका विशेष लगाव भी रहा है। उन्होंने स्व0 बडोला के निधन को कला जगत के लिये अपूर्णीय क्षति बताया है।