मुख्यमंत्र तीरथ सिंह रावत ने कहा कोरोना से लड़ाई में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगा।
दहरादून।प्रदेश में कोविड के हालात को लेकर सीएम तीरथ सिंह रावत ने वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों संग बैठक की. इस दौरान सीएम ने कोरोना से लड़ने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड को पर्वतीय क्षेत्रों में फैलने से रोकना होगा. इसके लिये हर जरूरी कदम उठाए जाएं. गांव-गांव में जनजागरूकता अभियान चलाया जाए. कोविड से लड़ाई में धन की कोई कमी नहीं है. टीम भावना से हमें यह लड़ाई जीतनी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ओवर चार्जिंग और ब्लैक मार्केटिंग में संलिप्त लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाए. आक्सीजन सिलेंडर की जमाखोरी को रोकने की जरूरत है. फ्लाइग स्क्वाड द्वारा अस्पतालों की नियमित मानिटरिंग हो।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सचिवालय में वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिए प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा की. इस दौरान सीएम ने अधिकारियों से कहा कि मेडिसिन किट की उपलब्धता हर स्तर पर सुनिश्चित की जाए. कोविड संक्रमितों को हर जरूरी इलाज मिलना चाहिए. किसी तरह की कमी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. यह उच्चाधिकारियों और जिलाधिकारियों की जिम्मेदारी है कि कोविड संक्रमितों के बचाव में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने वाले हमारे फ्रंटलाइन योद्धाओं को पूरा लाजिस्टिक सपोर्ट मिले।
सीएम तीरथ रावत ने कहा कि आने वाले समय में हर जिला अस्पताल में सिटी स्कैन मशीन और प्रशिक्षित मैनपावर हो. टेस्टिंग को बढ़ाने की जरूरत है. कोविड टीकाकरण के लिए वैक्सीन की पर्याप्त संख्या में उपलब्धता हो. सभी वैक्सीनेशन केंद्रों पर कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर का पालन हो. कोविड संबंधित डाटा की रीयल टाइम एंट्री हो. इसमें किसी तरह की लापरवाही न हो. अगर कहीं पर आईसीयू फंक्शनल न हो तो उसे फंक्शनल किया जाए और जरूरी होने पर प्रशिक्षित मैनपावर की नियुक्ति की जाए.