मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत 17 जनवरी को डोईवाला को देंगे कई सौगात,
डोईवाला-
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत 17 जनवरी 2021दिन रविवार 10:30 बजे प्रातः को माजरी ग्रांट मंडल के अंतर्गत शेरगढ़ लाल तप्पड़ जाखन पुल का लोकार्पण करेंगे ।
अधिक जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री के विशेष कार्याधिकारी धीरेंद्र पंवार ने बताया कि माजरी मंडल अंतर्गत के लगभग 20 से अधिक योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण भी किया जाएगा व साथ ही महत्वपूर्ण घोषणाएं भी की जाएंगी।
उन्होंने कहा कि डोईवाला को एक आदर्श विधानसभा के रूप में बनाने के लिए मुख्यमंत्री लगातार प्रयासरत हैं और जल्दी डोईवाला विधानसभा के नए स्वरूप में नजर आएगी उन्होंने सभी देव तुल्य जनता से अनुरोध किया कि समय अनुसार पहुंचकर माननीय मुख्यमंत्री जी को सुनने के लिए अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे।
कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करते हुए मुख्यमंत्री विशेष कार्य अधिकारी धीरेंद्र सिंह पवार सहित एसडीएम डोईवाला लक्ष्मी राज चौहान, मंडल अध्यक्ष राजकुमार आदि मौजूद रहे