CM के मीडिया सलाहकार दिनेश मानसेरा को पद ग्रहण से पहले ही हटाया गया।
देहरादून: एनडीटीवी के वरिष्ठ पत्रकार दिनेश मानसेरा को सीएम तीरथ सिंह रावत का मीडिया सलाहकार नियुक्त किया गया था। दिनेश मनसेरा हल्द्वानी के निवासी हैं। श्री मनसेरा एनडीटीवी में कुमाऊँ मण्डल के प्रभारी भी है।
वही सीएम के मीडिया सलाहकार को लेकर बड़ी खबर मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार पद पर वरिष्ठ पत्रकार दिनेश मनसेरा की नियुक्ति के आदेश को शासन के द्वारा खारिज किया गया है।
बताया जा रहा है कि भाजपा के अंदर दिनेश मनसेरा के मीडिया सलाहकार बनाये जाने के बाद अंतकलह देखा जा रहा था। जिसके बाद सरकार के द्वारा उनके मुख्यमंत्री मीडिया सलाहकार के आदेश को निरस्त किया गया
माना जा रहा है कि जिस चैनल में दिनेश मानसेरा ने लंबे समय तक काम करके नाम कमाया है उसी चैनल में काम करने का प्रोफाइल उनके लिए नुकसानदायक हो गया है। क्योंकि वो चैनल संघ और बीजेपी की विचारधारा के विपरीत माना जाता है। सूत्रों का कहना है और माना जा रहा है कि प्रोफाइल के कारण ही मानसेरा की नियुक्ति बीजेपी के कुछ बड़े नेताओं और संघ को हज़म नहीं हुई।