Uncategorized

*असमंजस: व्यापार का है समय, पर प्रशासन है सख्त* *{अर्जुन सिंह भंडारी}*

Dehradun


हर वर्ष देहरादून व मसूरी की ज़बरदस्त ठंड के बीच क्रिसमस व नए साल का स्वागत करने को लेकर हज़ारो पर्यटकों के अंदर अलग ही उत्साह रहता था वहीं पर्यटकों से गुलज़ार देहरादून व मसूरी के व्यापारियों के चेहरे भी उस पूरे हफ्ते होने वाली कमाई में बढ़त के चलते खिला रहता है,किंतु वर्ष 2020 में कोरोना के चलते इस वर्ष यह जश्न मुनासिब नही क्योंकि राजधानी देहरादून में हर दिन कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आने से जिला प्रशासन द्वारा सामूहिक रूप से नए साल के अवसर पर आयोजित होने वाली पार्टियों व जश्न पर प्रतिबंध लगाया है जिससे न सिर्फ पर्यटकों में इससे निराशा है बल्कि जनपद के व्यपारियों में इस आदेश से कमाई पर असर को लेकर आक्रोश है।

समस्त उत्तराखंड में एक अल्प विराम के बाद कोरोना के मामले में आने के बाद प्रशासन द्वारा कोरोना के खिलाफ एक बार फिर सावधानियां अपनाने को लेकर एडवाइजरी जारी की है।जिस क्रम में राजधानी देहरादून में पूरे प्रदेश के मुताबिक सबसे ज़्यादा मामले हर दिन में सामने आने के बाद जिला प्रशासन द्वारा इस वर्ष नए साल पर समस्त जनपद में कहीं भी पार्टियों व सामूहिक जमावड़े पर पाबंदी लगाई है जिससे जनपद के समस्त व्यापारियों द्वारा कोरोना की मार झेलने के बाद इसी समय को उनकी कमाई करने का सबसे उपयुक्त समय बताया जिसपर प्रशासन के डंडे के चलते बंदी आ गयी है।
इसके उलट जनपद देहरादून व पहाड़ों की रानी मसूरी में पर्यटकों के आने से सड़कें गुलज़ार हो रही है और हर दिन पर्यटकों की संख्या में इजाफा दिखने को मिल रहा है।

गौरतलब है कि जिला प्रशासन के आदेशानुसार भीड़भाड़ के चलते कोरोना फैलाव को रोकने के लेकर पुलिस प्रशासन सहित आबकारी विभाग समस्त जनपद के होटल,बार पर नज़र हुए है जिस क्रम में कल जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस कर्मियों द्वारा डीप होटलों में लोगों का जमावड़ा एकत्रित कर पार्टी आयोजित किये जाने पर मुकदमा दर्ज किया गया वहीं एक बार मे आबकारी टीम द्वारा शराब परोसे जाने के आरोप में बार मालिक के विरुद्ध आपदा अधिनियम के विरुद्ध जाने के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।अब ऐसे में पर्यटकों के चलते व्यापारियों का चालान न कटे इस क्रम में मसूरी व्यापार मंडल द्वारा सभी होटल व रेस्टुरेंट संचालकों से उनके होटलों में आये मेहमानों को नियमों का पालन करवाने को कहा गया है व उचित दूरी व मास्क पहनने पर ही होटल में आने को प्राथमिकता दी है।वहीं राजधानी देहरादून के व्यापारियों द्वारा जिलाधिकारी को इस विषय मे ज्ञापन सौपतें हुए इस आदेश के प्रति नाराज़गी व्यक्त की गई है। वहीं रविवार को देहरादून में होने वाली साप्ताहिक बन्दी में इस कमाई के दिनों पर असर डाल सकती है।

बकौल व्यापारी कोरोना के जिन महीनों में जहां उन्हें लाखों का नुसान हुआ है अनलॉक में उसका मात्र 20 से 30 प्रतिशत ही वह सभी कमा पाए है। उन सभी के द्वारा क्रिसमस व खास तौर पर नए साल के मौके पर पर्यटकों के आने से व्यापार में तेज़ी लाने की जो उम्मीद बनी हुई थी वह प्रशासन के नियमों के चलते अधर में लटकी हुई प्रतीत हो रही है।

कोरोना के चलते उपजी इस असमंजस की स्थिति से जहां व्यापारियों व पर्यटकों में उदासी का माहौल बना हुआ है वहीं जिला प्रशासन पर आम जनता की सुरक्षा को सुनिश्चित करने को लेकर अतिरिक्त दबाव है क्योंकि पर्यटकों का लगातार आना जारी है व बड़े स्तर पर न किन्तु किसी न किसी स्तर पर लोगों का जमावड़ा भी होना निश्चित है ऐसे में थोड़ी सी भी लापरवाही हुई तो प्रशासन के सुरक्षा घेरे में सेंध लगना पक्का है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *