Thursday, October 3, 2024
Latest:
नई दिल्ली

दिल्ली को दहलाने की साजिश नाकाम, जैस ए मोहम्मद के दो आतंकी गिरफ्तार,

जांच में पता चला है कि दोनों आतंकी दिल्ली में कई जगह पर हमले की साजिश रच रहे थे. उनके निशाने पर कई वीवीआईपी थे. आतंकी एक वॉट्सऐप ग्रुप का हिस्सा भी थे. इनमें एक पाकिस्तानी भी जुड़ा हुआ है जो उन्हें तमाम तरह के निर्देश देता था.

खास बातें

  • आतंकी मौलाना मसूद अजहर का देखते थे वीडियो
  • कश्मीर को अलग देश बनाना चाहते थे जैश के आतंकी
  • पाकिस्तान में ट्रेनिंग का था प्लान, अनुछेद 370 हटने से भी थे नाराज

नई दिल्ली: विदेशी मूवमेंट वाले इलाके, नई दिल्ली इलाके में विदेशी दूतावास, चर्च और दूसरे धार्मिक स्थल, बड़े होटलों समेत महत्वपूर्ण इमारतों को टारगेट करने वाले जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकियों को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों की पहचान अब्दुल लतीफ मीर (22) और मोहम्मद अशरफ खटाना (20) के तौर पर हुई है. ये दोनों जम्मू-कश्मीर के बारामुला और कुपवाड़ा के रहने वाले हैं. इनकी प्लानिंग पाकिस्तान में जाकर ट्रेनिंग लेने की थी. ये कई बार बॉर्डर क्रॉस कर पाकिस्तान जाने का प्रयास भी कर चुके थे, लेकिन एलओसी पर सख्ती के कारण ये आतंकी अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सके.

मोबाइल में मिले कई आतंकियों के वीडियो
स्पेशल सेल के डीसीपी संजीव यादव के मुताबिक, उनकी टीम लगातार आतंकी गतिविधियों पर नजर रखती है. इसी कड़ी में 16 नवंबर को स्पेशल सेल को इन आतंकियों के बारे में इनपुट मिला था कि वे सराय काले खां इलाके में आने वाले हैं. जिन्हें आगे निजामुद्दीन इलाके में जाना है. यह जानकारी मिलते ही एक टीम बनाई गई, जिसमें एसीपी संजय दत्त, इंस्पेक्टर मान सिंह, सब इंस्पेक्टर संदीप यादव, सब इंस्पेक्टर रवि और एएसआई सुनील ने सराय काले खां मिलेनियम पार्क के नजदीक ट्रैप लगाकर बीती रात इन दोनों को पकड़ लिया. आतंकियों के पास से दो सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल, दस जिंदा कारतूस, दो मोबाइल, कपड़े से भरा बैग, पहचान पत्र व अन्य सामान बरामद किए गए हैं.

News source

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *