कोरोना ने दी दस्तक पौड़ी सीएमओ ऑफिस में।
पौड़ी:- कोरोना संक्रमण का असर अब धीरे-धीरे पहाड़ों में भी दिखने लगा है, अब पहाड़ों में कोरोना लगातार अपने पैर पसारे जा रहा है,इससे पहले पहाड़ी क्षेत्रों में बाहर से आने वाले प्रवासियों में इसकी पृष्टि होती थी, मगर अब कोरोना संक्रमण के मामले स्थानीय लोगों के साथ-साथ विभागीय कर्मचारियों में भी दिखने लगे हैं, जिला मुख्यालय स्थित मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के दो कर्मचारियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है।
जिसके बाद से ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय को 2 सितंबर तक के लिए बंद कर दिया गया है ए०सी०एम०ओ० रमेश कुँवर ने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में काम करने वाले दो कर्मचारियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है जिसके बाद से उनके संपर्क में आए लोगों की भी जांच कराई जा रही है इन दोनों कर्मचारियों को जिला मुख्यालय के कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया है इसके साथ ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में काम करने वाले सभी कर्मचारियों की रेंडम सेंपलिंग भी की जा रही है। ऐसा जनपद में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी कार्यालय में काम करने वाले कर्मचारियों में कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए गए है।