कोरोना अपडेट-: राज्य में आज सामने आये कोरोना मरीज 368 ।
देहरादून देवभूमि में फिलहाल कोरोना नियंत्रण की स्थिति में ही बना हुआ है। राज्य में आज 368 मरीज पाए गये है ज्बकि 700 मरीज ठीक होकर घर चले गये है। राज्य में आज 8 लोगो की कोविड संक्रमण से मौत भी हुई है।राजधानी देहरादून में आज 97,हरिदार मे 42,नैनीताल में 45,यूएसनगर में 22,टिहरी गढवाल में 47 नये मरीज आये है। राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या अब 4080 ही रह गई है। रिकवरी प्रतिशत अब 90.85 प्रतिशत पंहुच गया है। अभी कोरोना से 1001 मरीजो की मृत्यु हो चुकी है।