देहरादून

कोरोना अपडेट! प्रदेश में कोरोना के लगातार बढ़ने से प्रशासन सकते में, 2915 मामले हुए दर्ज, रहे सावधान,,,

उत्तराखंड में  कोरोना, एक दिन में 2915 नए पॉज़िटिव हुए, देहरादून में एक दिन में 1361 नए मामले सामने आए हैं। हफ्तेभर में कोरोना पॉज़िटिव एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 8018 हो गई है। बुधवार को जिन मरीजों की कोरोना पॉज़िटिव रिपोर्ट आई है सबसे ज्यादा पॉज़िटिव के मामले में उनमें देहरादून टॉप पर, नैनीताल दूसरे नंबर पर और हरिद्वार तीसरे नम्बर पर है।
देखिये कोरोना डिटेल बुलेटिन में क्या स्थिति रही है

उतराखंड देहरादून
12-01-2022
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 357219
वहीं उत्तराखंड मे 334700 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुये
अभी भी उत्तराखंड में 8018 केस एक्टिव
आज उत्तराखंड में कोरोना के (2915) मामले सामने आये।
देहरादून1391 हरिद्वार374
पौड़ी132 उतरकाशी01 टिहरी63 बागेश्वर34
नैनीताल424 अलमोड़ा85
पिथौरागढ़70 उधमसिंह नगर217
रुद्रप्रयाग09 चंपावत119 चमोली27
आज कोरोना से मरने वालों की संख्या है 03 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *