कोरोना अपडेट-: कोरोना फिर डराने लगा , आज प्रदेश में 300 से ज्यादा मिले संक्रमित,1संक्रमित की हुई मौत, देखिये पूरी रिपोर्ट
देहरादून- राज्य में कोरोना के मामलों में फिर से तेजी से वृद्धि दिखाई दे रही है राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार बुलेटिन के अनुसार राज्य महाराज 310 नए मामले सामने आए हैं।
उत्तराखंड में आज फिर कोरोना के बंपर मामले सामने आए हैं उत्तराखंड में आज 310 नए मामले आए हैं सामने एक मरीज की हुई है मौत प्रदेश में आज 111 मरीज हो गए हैं रिकवर प्रदेश में अब कुल एक्टिव के 654 रह गए हैं।
मंगलवार को देहरादून जिले में सबसे अधिक 192 लोग संक्रमण की चपेट में आए हैं। हरिद्वार व नैनीताल में 26, पौड़ी में 34, अल्मोड़ा में पांच, बागेश्वर व चंपावत में दो ऊधमसिंह नगर में 13, टिहरी में तीन, पिथौरागढ़ में पांच, रुद्रप्रयाग व उत्तरकाशी जिले में एक-एक संक्रमित मिले हैं।
साफ है जिस तरीके से कोरोना के आंकड़े पिछले 4 दिनों से लगातार बढ़ रहे हैं और आज 300 से ज्यादा मामले सामने आए हैं उससे साफ लगता है कि नए साल और क्रिसमस की छुट्टी के साथ-साथ राजनीतिक दलों की रैलियां भी उत्तराखंड में कोरोना की लहर बढ़ाने का काम कर रहे हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि प्रदेश की धामी सरकार जल्द से जल्द कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर सख्त कदम उठाएंगे।