कोरोना अपडेट! प्रदेश में कोरोना का आंकड़ा तेजी से सामान्य की ओर, ठीक होने वालों का भी आंखडा बढ़ रहा है। देखिये पूरी रिपोर्ट
देहरादून:-देहरादून राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रविवार के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार लॉकडाउन का असर दिख रहा है। आज और कम हुआ प्रदेश में कोरोनावायरस आज 1156 नए मामले आए मौतों के आंकड़े में भी गिरावट केवल 44 मरीजों की हुई मौत आज 3039 लोग हुए ठीक अब प्रदेश में 28371 एक्टिव केस ही मौजूद देहरादून में आज 205 हरिद्वार में 105 नैनीताल में 161 पौड़ी गढ़वाल में 84 पिथौरागढ़ में 74 रुद्रप्रयाग में 37 टिहरी गढ़वाल में 42 उधम सिंह नगर में उन 173 उत्तरकाशी में 50 चंपावत में 32 चमोली में 64 बागेश्वर में 47 अल्मोड़ा में 82 मामले आये सामने।