Uncategorized

कोरोना अपडेट-: कोरोना वैक्सीन से डरा कोविड19, आज 110 नए मामले आये सामने।

देहरादून : कोरोना वायरस (coronavirus) संक्रमण को लेकर उत्तराखंड में आज भी राहत वाली खबर नहीं है। स्वास्थ्य विभाग से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तरखंड राज्य में 110 लोग कोरोना संक्रमित मिले है. जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमित लोगो की संख्या 95464 हो गयी है. आपको बताते चले अभी तक 90730 coronavirus संक्रमित लोग उत्तराखंड राज्य में ठीक हो चुके है तथा प्रदेश में टोटल एक्टिव केस 1795 एवं टोटल मृत्यु 1629 है. तो आज वहीँ 2308 का हुआ वैक्सीनेशन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *