स्वास्थ्य

COVID-19 संक्रमित पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत नाजुक, मस्तिष्क सर्जरी के बाद से ही वेंटिलेटर पर

दिल्ली ( एजेंसी) कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी  की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें सोमवार को दिल्ली के आर्मी आरआर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां उनकी मस्तिष्क के थक्के के लिए आपातकालीन जीवन रक्षक सर्जरी की गई। सर्जरी के बाद भी उनकी हालत गंभीर बनी हुई है और वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं।

2012 से 2017 तक देश के राष्ट्रपति रहे 84 वर्षीय प्रणब मुखर्जी ने सोमवार को खुद ट्वीट कर बताया, एक अलग काम के लिए अस्पताल आने पर मैं कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया। पिछले सप्ताह अपने संपर्क में आए लोगों से मेरा अनुरोध है कि वे कृपया आइसोलेशन में चले जाएं और कोविड-19 की जांच कराएं।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रणब मुखर्जी के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंने मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी से बात कर उनके पिता की तबीयत के बारे में जानकारी ली। राष्ट्रपति भवन ने ट्वीट किया, ‘राष्ट्रपति ने शर्मिष्ठा मुखर्जी से बात कर उनके पिता पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की तबीयत के बारे में जानकारी ली। राष्ट्रपति ने उनके जल्द स्वस्थ होने और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।’

जानकारी के अनुसार, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की सोमवार को सेना के रिसर्च और रेफरल (आर एंड आर) अस्पताल में मस्तिष्क की सर्जरी हुई। मस्तिष्क में बने खून के थक्के को हटाने के लिए यह सर्जरी की गई है।

सर्जरी के बावजूद उनकी हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। सूत्रों ने यह भी बताया कि प्रणब मुखर्जी के अन्य सभी स्वास्थ्य मानक स्थिर हैं और सर्जरी सफल रही। डॉक्टरों की एक टीम उनकी सेहत पर नजर रखे हुए है।

वहीं, कल रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आरआर अस्पताल जाकर पूर्व राष्ट्रपति के स्वास्थ्य की जानकारी ली थी। वह अस्पताल में करीब 20 मिनट तक रहे। वहीं, कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला सहित पार्टी के कई साथियों ने भी मुखर्जी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

कांग्रेस नेता और पूर्व राष्ट्रपति के पुत्र अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीट किया, मैं अपने पिता के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। मैं अपने सभी देशवासियों से भी अपील करता हूं कि वे उनके ठीक होने और अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करें। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, अभिषेक मनु सिंघवी, द्रमुक अध्यक्ष एमके स्टालिन समेत विभिन्न दलों के नेताओं ने पूर्व राष्ट्रपति के जल्द ठीक होने की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *