कोविड 19 अपडेट ! कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, शनिवार को 6166 नए पॉजिटिव मामले आए, 9 की हुई मौत,
10 और 11 अप्रैल को अस्पतालों में व्यवस्थाएं परखने के लिए होगी कोरोना मॉक ड्रिल
नई दिल्ली। देश में कोरोना फिर बेकाबू होने लगा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में शनिवार को कोविड-19 संक्रमण के 6,155 नए मामले मिले, जबकि सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 31,194 हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना के कुल मामले अब 4.47 करोड़ (4,47,51,259) हो गए हैं। वहीं, बीते दिन 11 मौतों के साथ मरने वालों की संख्या 5,30,954 हो गई है। कोरोना के एक्टिव केसों में बीते कई दिनों से लगातार इजाफा देखने को मिला। आज के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, एक्टिव केस 31,194 हो गए हैं। सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 0.07 प्रतिशत शामिल है। मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कोविड-19 टीके की 220.66 करोड़ डोज दी जा चुकी है।
कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते केंद्र की मोदी सरकार भी एक्टिव मोड में है। बीते दिन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ कोरोना वायरस के रोकथाम को लेकर कदम उठाने के लिए बैठक की। बैठक में कोरोना को लेकर तैयारियों की समीक्षा की गई और 10 और 11 अप्रैल को अस्पतालों में कोरोना मॉक ड्रिल करने का फैसला लिया गया।
देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 6,155 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद सक्रिय मामलों का आंकड़ा बढ़कर 31,194 पर पहुंच गया है। वहीं इस दौरान 9 लोगों की मौत की खबर भी सामने आई है।
वहीं केरल अभी भी सक्रिय मामलों के मामले में सबसे ऊपर है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 6,155 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 3,253 लोग कोविड-19 से उबरे हैं, जबकि 9 लोगों की मौत इस महामारी से हुई है। दैनिक पॉजीटिविटी रेट 3.32 प्रतिशत और साप्ताहिक पॉजीटिविटी रेट 2.89 प्रतिशत बताई गई है। देश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 530,954 हो गई है।
इससे पहले 07 अप्रैल को 6,050 नए मामले सामने आए थे, जबकि 06 अप्रैल को 5,335 नए मामले मिले थे, जबकि 01 नवंबर 2022 को 1,046 नए मामले सामने आए थे।
महामारी के तीन वर्ष बीत चुके हैं। हालांकि इसके बाद भी महामारी का खतरा अब तक टला नहीं है। न केवल भारत बल्कि दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में अभी भी संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है। जो दर्शाता है कि अभी भी इस तरह की आपदाओं के लिए मानव जाति तैयार नहीं है। ऐसे में प्रकृति के साथ होता खिलवाड़ कितना सही है यह अपने आप में एक बड़ा सवाल है। आइए आंकड़ों से समझते हैं देश दुनिया में कोविड-19 की कैसी है स्थिति।
सबसे अधिक सक्रिय मामले केरल में है, इसके बाद महाराष्ट्र, दिल्ली और गुजरात में मामले सक्रिय हैं।
वहीं, विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार रूस में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2.27 करोड़ पर पहुंच गई हैं। जबकि अब तक 397,384 लोगों की मौत हो चुकी है। रूस ने पिछले सात दिन के दौरान 45,579 लोगों में संक्रमण की सूचना दी है।
वहीं यदि वैश्विक स्तर पर देखें तो पिछले सात दिनों में कोरोना के 4.38 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं। वहीं पिछले सात दिनों में 3,299 लोगों की मौत हुई है। अमेरिका में पिछले सात दिन के दौरान 1.76 लाख नए संक्रमित सामने आए हैं। जबकि एक सप्ताह में 1,746 लोगों की जान कोरोना ने ली है।
भारत में केरल में 10,609 मामले सक्रिय हैं जबकि महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या 4487 है। इसी तरह दिल्ली में 2331, गुजरात में 2155, हिमाचल प्रदेश में 1739, कर्नाटक में 1596, तमिलनाडु में 1530, हरियाणा में 1347, उत्तरप्रदेश में 992, गोवा में 841 मामले सक्रिय हैं।
आंकड़ों को देखें तो देश में अब सक्रिय मामलों की दर 0.06 प्रतिशत है, जबकि रिकवरी दर 98.8 फीसदी पर पहुंच चुकी है।
महाराष्ट्र में 8148599 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 7995655 ठीक हो चुके हैं। नीचे ग्राफ में देखिए कि किस राज्य में कब कितने मामले सामने आए। दूसरे नंबर पर केरल है जहां अब तक 6846302 मामले सामने आ चुके हैं।
कहां कब सामने आये कितने मामले
तीसरे नंबर पर कर्नाटक है, जहां अब तक 4079258 मामले सामने आ चुके हैं। तमिलनाडु में 3598320, आंध्रप्रदेश 2339370, उत्तरप्रदेश में 2129983, पश्चिम बंगाल में 2119186, दिल्ली में 2013403, ओडिशा में 1337405, राजस्थान में 1316475 जबकि गुजरात में भी अब तक संक्रमण के करीब 1284436 मामले सामने आ चुके हैं। जबकि उनमें से 1271224 मरीज ठीक हो चुके हैं।
किस राज्य में कितने मामले सामने आए
छत्तीसगढ़ में 1178277, हरियाणा में 1059320, मध्यप्रदेश में 1055283, बिहार में 851562, तेलंगाना में 842654, पंजाब 785591, इसके बाद असम 746105 का नंबर आता है। वहीं दूसरी ओर देश भर में 44189111 मरीज इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं।
स्रोत: स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार
भारत में प्रति दस लाख पर किये गए हैं 655,698 टेस्ट
भारत में प्रति दस लाख लोगों पर करीब 655,698 टेस्ट किये गए हैं। इसके साथ ही देश में अब तक वैक्सीन के 220.7 करोड़ डोज दिए जा चुके हैं।
कितने लोग हो चुके हैं स्वस्थ
स्रोत: स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार, अंतिम आंकड़ें दिनांक 08 अप्रैल 2023, सुबह 8:00 बजे
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 08 अप्रैल 2023, सुबह 8:00 बजे तक जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में मामलों की संख्या बढ़कर 44751259 पर पहुंच चुकी है। इस संक्रमण से अब तक 530954 लोगों की मृत्यु हो चुकी है जबकि देश भर में 44189111 मरीज ठीक हो चुके हैं।
अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए मानचित्र पर अपने राज्य के नक्शे पर क्लिक करें:
स्रोत: स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार, अंतिम आंकड़ें दिनांक 08 अप्रैल 2023, सुबह 8:00 बजे