कंटीली तारबाड़ को पार कर गुलदार का बच्चा घुसा जौलीग्रांट एयरपोर्ट में। देखिये वीडियो
देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट में सुरक्षा की दृष्टि से लगाई गई कटीली तारबाड़ को भेदकर एक तेंदुए का बच्चा घुस गया। उसे देखते ही सुरक्षा कर्मियों के साथ ही अन्य लोगों में हड़कंप मच गया। तेंदुए के इस बच्चे को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। खुद को घिरा देखते हुए पुलिया के नीचे पानी की निकासी के लिए लगाए गए पाइप में जाकर वह छिप बैठा। इस पर पाइप का मुंह एक तरफ से बंद कर दिया गया है। साथ ही उसे पकड़ने के लिए जेसीबी भी लगाई गई, ताकी पाइप का एक हिस्सा तोड़कर उसे पकड़ा जा सके। कुछ हिस्सा जेसीबी से तोड़ने के बाद ह्यूम पाइप को अब ड्रील मशीन से तोड़ा गया।
बताया जा रहा है सुबह करीब छह बजे गुलदार देखा गया। रात आठ बजे कडी मशक्कत के बाद उसे पकड़ा गया। इस काम में वन विभाग के कर्मचारियों को 14 घंटे लग गए। थानों रेंज के अंतर्गत एयरपोर्ट परिसर के बगल में बन रहे नए टर्मिनल भवन के समीप यह बच्चा छिप गया। तेंदुए के बच्चों को निकालने के लिए प्रयास किए गए। वह ऐसे पाइप के भितर घुसा था, जिसे तोड़ने में उसकी जान जाने का भी खतरा था। ऐसे में वन कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी।