साइबर बुलेटिन CYBER BULLETIN
कार्यालय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, स्पेशल टास्क फोर्स, देहरादून, उत्तराखंड
स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड के अंतर्गत कार्यरत साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन देहरादून द्वारा आज दिनांक 12 जनवरी 2021, संध्या 5 pm की साइबर बुलेटिन CYBER BULLETIN :
1- देहरादून जनपद के राजपुर रोड निवासी व्यक्ति द्वारा थाना साईबर क्राईम पर शिकायत दर्ज करायी गयी कि एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसे फोन कर स्वंय को इलाहाबाद बैक से बताते हुए कहा कि आपका बैक खाता बन्द होने वाला है , इसके लिये आपसे सम्बन्धित कुछ सूचनायें चाहिए । शिकायतकर्रात द्वारा उसकी इस बात पर विश्वास करते हुये अपने खाते एंव एटीएम से सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध करा दी गयी जिस पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके खाते से रुपये 99998/- ऑनलाईन धोखाधडी कर निकाल लिये गये उक्त प्रार्थना पत्र की जांच उ0नि0 निर्मल भट्ट व कानि पवन कुमार द्वारा की गयी व प्रकरण में कानि पवन कुमार द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये शिकायतकर्ता के 40000/- रुपये वापस करते हुये प्राथमिक राहत दी गयी । शिकायतकर्ता से बैक से सम्पर्क किया गया तो ज्ञात हुआ कि शिकायतकर्ता के खाते से धनराशि मोबाइल फोन के माध्यम से Fincare Small Bank,Federal Bank, पंजाब नेशनल बैक के खातो में जानी पायी गयी । सम्बन्धित बैक शाखाओ से खाताधारक का विवरण प्राप्त किया गया अज्ञात मोबाइल धारक की जानकारी की गयी तो उक्त नम्बर पंजाब राज्य का होना पाया गया । प्रकरण में अभियोग पंजीकरण किया गया है ।
2- देहरादून निवासी व्यक्ति द्वारा थाना साईबर क्राईम पर शिकायत दर्ज करायी गयी कि एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसे फोन कर स्वंय रिश्तेदार होना बताया व शिकायतकर्ता के मना करने पर उनके घर पर फोन कर उनके पुत्र को बताया गया कि आपके पिता से पैसो लेन-देन के सम्बन्ध में बात हुयी है तथा तुम्हारे पिता ने पैसा देने के लिये कहा है । जिस पर शिकायतकर्ता के पुत्र द्वारा विश्ववास करते हुये अज्ञात व्यक्ति द्वारा दिये गये गूगल पे नम्बर पर 12000/- रुपये भेज दिये गये । उक्त प्रार्थना पत्र की जांच उ0नि0 निर्मल भट्ट व कानि पवन कुमार द्वारा की गयी व प्रकरण में कानि पवन कुमार द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये शिकायतकर्ता के 12000/- रुपये वापस करते हुये प्राथमिक राहत दी गयी । अज्ञात मोबाइल धारक की जानकारी की गयी तो उक्त नम्बर मध्य प्रदेश/उडीसा/असम राज्य का होना पाया गया । प्रकरण अग्रिम कार्यवाही हेतु सम्बन्धित जनपद को भेजा जा रहा है ।
3- सहस्त्रधारा रोड देहरादून निवासी व्यक्ति द्वारा थाना साईबर क्राईम पर शिकायत दर्ज करायी गयी कि उसके द्वारा ओएक्स शॉपिग एप्प पर एक एक्टिवा गाडी खरीदने हेतु विज्ञापन देखा व उस विज्ञापन पर अंकित मोबाइल नम्बर वाले व्यक्ति से सम्पर्क किया गया तो उसके द्वारा स्वंय को गाडी का मालिक बताते हुये गाडी बेचने की बात कही गयी व मोबाइल नम्बर पर गाडी की आरसी व अन्य कागजात भेजे गये । जिस पर शिकायतकर्ता द्वारा उस पर विश्वास कर लिया गया , तब उक्त व्यक्ति द्वारा शिकायतकर्ता को बताया की एक्टिवा जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पर है तुम वहां पर आकर ले लो । शिकायत जैसे ही जोलीग्रान्ट एयरपोर्ट पहुंचा तो अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसे झासे में लेकर उससे गाडी देने के नाम पर रुपये 28000/- की धनराशि धोखाधडी से फोन पे के माध्यम से प्राप्त कर ली गयी उक्त प्रार्थना पत्र की जांच उ0नि0 कुलदीप टम्टा द्वारा की गयी । उक्त अज्ञात व्यक्ति के फोन पे नम्बर की जानकारी की गयी तो मोबाइल नम्बर मध्य राजस्थान राज्य का होना पाया गया । प्रकरण अग्रिम कार्यवाही हेतु सम्बन्धित जनपद को भेजा जा रहा है ।
साईबर सुरक्षा टिप
ध्यान रखे कि अंजान व्यक्ति द्वारा भेजे गये किसी भी पेमेन्ट गेटवे /वॉलेट/मोबाईल एप्लीकेशन पर धनराशि प्राप्त करने हेतु कभी भी न तो QR कोड स्कैन करें, और न ही UPI पिन डालें ऐसा करने से हमेशा धनराशि आपके खाते से ही डेबिट होगी ।
कस्टमर केयर से बताकर फोन करने वाले व्यक्ति की बातो में न आये और न ही उसे अपने वॉलेट/बैक सम्बन्धी को जानकारी साझा करें ।
ऑनलाईन प्लेटफार्म पर खरीदारी या सामान बेचते वक्त द्वितीय पार्टी में तत्काल विश्वास ना करें। सामान को भौतिक रुप से देखने व विक्रेता/क्रेता से व्यक्तिगत रुप में मिलकर ही भुगतान करें ।
कोई भी बैक शाखा अपने ग्राहक को उसके बैक खाते के सम्बन्ध में जानकारी हेतु फोन नही करता है । ।
किसी भी साईबर शिकायत / सुझाव के लिए–
संपर्क: 0135-2655900
email- ccps.deh@uttarakhandpolice.uk.gov.in
फेसबुक – https://www.facebook.com/cyberthanauttarakhand/
“ सावधान रहे सर्तक रहे ”