क्रेडिट कार्ड की केवाईसी के नाम पर 47000की धोखाधड़ी पर साइबर क्राइम सैल- देहरादून द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही
देहरादून: ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले में आये दिन सामने आते रहते है। पुलिस इस बारे में लोगों को जाग्रित करती रहती है। लेकिन लोग फिर भी ध्यान नही देते है। और अपनी मेहनत की कमाई गवाँ बैठते है। ऐसे ही मामला देहरादून में आज घटित हुआ। श्री ललित वर्मा निवासी – लेन नंबर 3, इंद्रप्रस्थ कॉलोनी जोगीवाला थाना नेहरू कॉलोनी ने साईबर क्राईम सैल देहरादून में सूचना दी कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके बैंक खाते से 47000/- रूपये निकाल लिये गये हैं। ललित वर्मा द्वारा दी गयी सूचना पर साइबर क्राइम सैल द्वारा आनलाईन धोखाधड़ी के सम्बन्ध में त्वरित कार्यवाही करते हुए ललित वर्मा के 47,000/- रूपये उनके बैंक खाते में वापस कराये गये। पैंसे बैंक खाते में वापस मिलने पर ललित वर्मा द्वारा साइबर सैल टीम द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही की प्रशंसा की गई।
*आनलाईन धोखाधड़ी का तरीकाः-*
शिकायतकर्ता को अज्ञात व्यक्ति द्वारा कॉल करके बताया कि उनका क्रेडिट कार्ड की केवाईसी अपडेट करनी है, जिसके लिये उनके द्वारा क्रेडिट कार्ड के नम्बर मांग कर ओ0टी0पी0 मांगा गया। जिसके मिलने पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा शिकायतकर्ता के बैंक खाते से 47000/- रूपये निकाल लिये गये।
*Cyber crime cell Dehradun*