देहरादून महापौर गामा जी की माँ प्रेमा देवी का निधन,,
बुधवार दोपहर को कैलाश अस्पताल में ली अंतिम सांस
शोक संतृप्त परिवार को सांत्वना देने के लिए पहुंचे कई लोग
देहरादून । नगर निगम के महापौर सुनील उनियाल गामा की मां प्रेमा देवी का बुधवार को निधन हो गया है। वह 87 साल की थी। बताया जा रहा है कि दोपहर को उनके पेट में अचानक तेज दर्द हुआ। जिसके बाद उनका छोटा बेटा सुधीर उनियाल उन्हें तत्काल जोगीवाला स्थित कैलाश अस्पताल ले गए। लेकिन अस्पताल पहुंचते ही उन्होंने दम तोड़ दिया। जिसके बाद उनके शव को अस्पताल से वापस फालतू लाइन स्थित आवास पर लाया गया। वह अपने पीछे भरा—पूरा परिवार छोड़ गई। उनका अंतिम संस्कार बृहस्पतिवार सुबह को हरिद्वार में होगा।
महापौर की मां की निधन की सूचना मिलते ही तमाम लोग व नाते—रिश्तेदार उनके आवास पहुंचे और शोक संतृप्त परिवार को सांत्वना दी। इधर, तमाम राजनीतिज्ञों, उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच से जुड़े राज्य आंदोलनकारियों व सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने महापौर की मां के आकस्मिक निधन पर दुख जताया है। राजपुर विधायक खजानदास, सीएमआई अस्पताल के चेयरमैन डा. एसके जैन, आरोग्यधाम अस्पताल के संस्थापक डा. विपुल कंडवाल, पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व अध्यक्ष अशोक वर्मा, राज्य आंदोलनकारी सुशीला बलूनी, प्रदीप कुकरेती, केशव उनियाल, संदीप गुप्ता, पार्षद संजीव सिंघल, पार्षद सतीश कश्यप, अजय त्यागी, आशीष नागरथ, हरीश डोरा, गौरव खंडूड़ी, कांग्रेस के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना, संतोख नागपाल, राजकुमार कक्कड़, आेमी उनियाल, राजकुमार पुरोहित, पूर्ण सिंह लिंगवाल आदि ने महापौर की मां के आकस्मिक निधन पर शोक जताया है।