डोईवाला

मिलिट्री इकुपमेंट माजरी ग्रांट के ग्रामोत्थान ,महिला सशक्तिकरण एवं सैनिक सेवा के उत्पादों से अलंकित हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, दी सुभकानाये,,,

*माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के सपनो को सच करता हुआ उत्तराखंड का पंचम धाम, सैन्यधाम का आज भूमि पूजन देश के यशस्वी रक्षामंत्री श्री राजनाथ सिंह जी, के द्वारा आज सम्पन हुआ जिसमें माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी, प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन कौशिक जी,पूर्व मुख्यमंत्री डोईवाला विधायक श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी, मसूरी विधायक श्री गणेश जोशी जी सहित सभी ज्येष्ठ श्रेष्ठ, भारत सरकार और प्रदेश सरकार के मंत्रीगण एव सम्मानित शहीद सैन्य परिवारों के साथ साथ सभी सैन्य परिवार भी उपस्थित रहे।*
*इस अवसर पर मिलिट्री इकुपमेंट माजरी ग्रांट के ग्रामोत्थान ,महिला सशक्तिकरण एवं सैनिक सेवा हेतु समर्पित संस्थान द्वारा निर्मित सामग्री कैप, स्कार्फ एवं मास्क द्वारा मंचासीन मुख्य अतिथि रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह , रक्षा राज्य मंत्री श्री अजय भट्ट , माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार श्री पुष्कर सिंह धामी एवं प्रदेश अध्यक्ष भाजपा श्री मदन कौशिक को सुसज्जित किया गया ।*


*विधानसभा डोईवाला से हमें भी इस गौरवशाली पलों के साक्ष्य बनने का शुभ अवसर मिला मेरे साथ कैप्टन भगतसिंह राणा , कैप्टन आनंद सिंह राणा, कमांडो विनोद कुमार, सूबे मेजर डी डी तिवारी ,सत्यपाल खत्री, कैप्टन कुशाल सिंह रावत ,कैप्टन के सी सती, सूबे दीवान सिंह रावत ,सूबे डी एस राणा ,सूबे दमोला , सूबे जगदीश ,सेन सिंह पंवार ,प्रीतम रावत , सूबे के एस गुसाईं ,मुकेश्वर चौहान , प्रशांत रावत , कैप्टन हरेंद्र रावत, राजेंद्र रावत ,विजय पुंडीर , सूबे नरेंद्र पँवार ,सुनील यादव, पदम सिंह पँवार , आदि मौजूद रहे !*
*ब्लॉक अध्यक्ष*
*कैप्टन भगतसिंह राणा*
*वेदप्रकाश कंडवाल*
*#मीडिया_प्रभारी*
*उत्तराखंड पूर्व सैनिक एवं अर्द्ध सैनिक संगठन डोईवाला*
*देहरादून ( उत्तराखंड )*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *