देहरादून : 22 साल की होनहार यूटुबर युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पुलिस जाँच में जुटी
आज दिनांक 01/04/23 को चौकी आईएसबीटी थाना पटेलनगर के चंद्रबनी में एक युवती उम्र 22 वर्ष निवासी चोयला चंद्रबनी थाना पटेलनगर ने अपने घर के कमरे में ग्रिल में चुन्नी से फासी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतक का शव कोरोनेशन मोर्चरी में भिजवाया गया,
मृतका एक यू – ट्यूबर है, जिसका यू ट्यूब पर अपना एक चैनल है।उत्तराखंड की राजधानी में एक 22 साल की लड़की की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। प्राथमिक तौर पर मामला आत्महत्या का लग रहा है। साथ ही प्रारंभिक जांच में यह बात भी सामने आ रही है कि लड़की यूट्यूब चैनल चलाती थी और चैनल पर दर्शकों की संख्या घटने से परेशान थी। मृतका के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस मृत्यु के सही कारणों की जांच करने में जुटी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजधानी देहरादून के पटेल नगर थाना क्षेत्र में यूट्यूब चैनल चलाने वाली युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि 22 साल की लता अधिकारी बीकॉम कर चुकी थी। इधर वह यूट्यूब पर Phoenix Records के नाम से एक चैनल चलाती थी। वह एक अच्छी गायक व गीतकार भी थी। यूट्यूब पर उसके कई गीत हिट भी हुए थे।