देहरादून

देहरादून : यहाँ भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा फ्री हेल्थ केम्प का संचालन किया गया,,

सामाजिक न्याय सप्ताह निशुल्क स्वास्थ्य कैंप अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा* भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल जी के पूर्ण सहयोग से दिशा निर्देश पर अल्पसंख्यक मोर्चा महानगर अध्यक्ष यासमीन आलम खान देहरादून नेतृत्व के दिशा निर्देश पर भाजपा स्थापना दिवस से बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी की जयंती तक मनाए जा रहे सामाजिक न्याय सप्ताह के तहत महानगर महामंत्री रईस अंसारी ने बताया कि भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने मुस्लिम बहुल क्षेत्र लक्खी बाग मुस्लिम कॉलोनी मैं महानगर अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा यासमीन आलम खान जी के नेतृत्व में फ्री मेडिकल कैंप लगाया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लोकप्रिय विधायक धर्मपुर विधानसभा माननीय विनोद चमोली जी महानगर प्रभारी राजेश कंबोज जी रहे सैकड़ों की संख्या में डॉक्टर स्वेता की टीम सुमित सूरज सोनम शिल्पा जी ने सुबह 10:30 बजे से विज्ञप्ति लिखने तक सैकड़ों की संख्या में फ्री कैंप में आए लोगों का चेकअप कर मुफ्त दवाइयां दी कैंप में प्रदेश महामंत्री महानगर प्रभारी मनीष गॉड प्रदेश उपाध्यक्ष नाजिम राठी महानगर महामंत्री रईस अंसारी आसिफ शेख नदीम आलम उपाध्यक्ष सरदार दिलबाग सिंह मंत्री अनस बैग आजम खान तारीक अनवर युसूफ मलिक अमीर आलम शहनाज आई खान इसराइल मलिक बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *