देहरादून :- यहाँ नशे में मोटरसाइकिल चला रहा युवक दीवार से टकराया, मौके पर हुई मौत
देहरादून :- आज दिनांक 25-02-23 को समय 00.30 बजे कॉलर उज्जवल श्रीवास्तव द्वारा 112 के माध्यम से बताया कि उनके दोस्त अनमोल कुंडलिया का ग्राफ़िक एरा के पिछले गेट के पास एक्सीडेंट हो गया है और उपचार हेतु वेलमेड अस्पताल ले गए है।
वेलमेड अस्पताल में जानकारी की गई तो अनमोल कुंडलिया की अस्पताल पहुंचने से पूर्व मृत्यु हो गयी थी।
जानकारी करने पर मृतक के दोस्तों द्वारा बताया गया कि अनमोल नया फोन खरीद कर लाया था तथा गुरुंग द्वार के पास अपने दोस्तों को दिखाने आया था शराब का सेवन किया था जिसे उसके दोस्तों द्वारा बाइक न चलाने हेतु बताया किन्तु अकेले नशे में बाइक पल्सर 200 नम्बर UK07DZ6021 को स्वयं चला कर ले गया जब अनमोल के साथियों द्वारा पीछा कर चेक किया तो एक बन्द मकान से बाइक टकरा कर घायल पड़ा था। अस्पताल ले जाते समय मृत्यु हो गयी।
नाम पता मृतक
अनमोल कुंडलिया पुत्र दिवाकर कुंडलिया उम्र 25 वर्ष
निवासी 81 बेल रोड क्लेमेनटाउन देहरादून