Dehradun Accidnet : चार लोगों को कुचलने वाली कार बरामद, पुलिस को यहां से मिली
राजधानी देहरादून में बुधवार रात एक बार फिर से तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। एक लग्जरी कार ने राजपुर रोड पर सांई मंदिर के पास पैदल चल रहे कुछ लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में चार मजदूरों की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे के बाद से ही चालक कार सहित फरार है। रातभर खोजबीन करने के बाद पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है।
देहरादून में चार लोगों को कुचलने वाली कार बरामद
बता दें कि राजपुर रोड पर हुई एक्सीडेंट की घटना में एसएसपी देहरादून की लगातार निगरानी में घटना करने वाले वाहन के दिल्ली से क्रय किए जाने की जानकारी मिली। जिस संबंध में रात को ही देहरादून पुलिस की एक टीम दिल्ली पहुंचकर विस्तृत जानकारी जुटाई गई। इसके साथ ही देहरादून पुलिस की विशेष टीम द्वारा रात को ही चंडीगढ़ पहुंचकर वाहन मलिक के संबंध में पूछताछ की जा चुकी है।
देहरादून में पुलिस की कई टीमों द्वारा रातभर सघन सर्च और चेकिंग अभियान के दौरान सहस्त्रधारा क्षेत्र में खाली प्लॉट से कार को बरामद किया गया है। पुलिस का कहना है कि वाहन के स्वामी के संबंध में पूरी जानकारी मिल गई है। जिसके बाद माना जा रहा है कि जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी हो सकती है।