देहरादून

देहरादून : नदी में नहाने के बाद कपड़े बदल रही महिलाओं की विडियो बनाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

दिनांक 03/07/2022 को थाना रायपुर पर वादी द्वारा तहरीर दी गई कि वह अपने परिवार के साथ मालदेवता घूमने के लिए गये थे। नदी में नहाने के पश्चात जब उसकी बहन एवं परिवार की अन्य महिलाएं कपड़े बदल रही थी तो मौके पर एक व्यक्ति द्वारा उनका पीछा कर चोरी छुप कर उनका वीडियो रिकॉर्ड किया गया। तहरीर के आधार पर थाना रायपुर पर मुकदमा अपराध संख्या 256/22 धारा 354 ग, 354घ दर्ज किया गया एवं विवेचना महिला उपनिरीक्षक भावना कर्णवाल के सुपुर्द की गई। दौराने विवेचना अभियुक्त रहमान पुत्र इरफान निवासी इंदौर रोड देहरादून थाना रायवाला जनपद देहरादून उम्र 23 वर्ष को मालदेवता से गिरफ्तार किया गया व अभियुक्त के कब्जे से उसका मोबाइल बरामद किया गया जिसमें उसके द्वारा वादी की बहन का कपड़े बदलते हुए का वीडियो बनाया गया था मोबाइल को वास्ते साक्ष्य कब्जे पुलिस में लिया गया।
अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

*नाम पता अभियुक्त*
रहमान पुत्र इरफान निवासी इंदौर रोड देहरादून थाना रायवाला जनपद देहरादून उम्र 23 वर्ष

*पुलिस टीम*
01-उपनिरीक्षक राजीव धारीवाल
02-उपनिरीक्षक भावना
05-कांस्टेबल जसवीर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *