देहरादून

353 करोड़ रुपये से देहरादून हवाई अड्डे का कायाकल्प हो जायेगा। अपग्रेडेशन का कार्य जारी है।

उत्तराखंड में देहरादून हवाई अड्डे के अपग्रेडेशन का कार्य जारी है। उम्मीद है कि इसके पहले चरण का काम दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा।

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानि एएआइ ने इस प्रोजेक्ट के लिए करीब 353 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इससे ये साफ है कि आने वाले दिनों में दून हवाई अड्डा भव्य नजर आएगा और ये कई आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा।

एयरपोर्ट डायरेक्टर डीके गौतम ने बताया कि दिसंबर में पहले चरण का काम पूरा कर लिया जाएगा, जबकि मार्च में दूसरे चरण का काम शुरू होना है।
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के इस निवेश से देहरादून हवाई अड्डे का पूरी तरह से कायाकल्प होना तय है। इस प्रोजेक्ट के तहत 42,776 स्क्वायर मीटर के एरिया में बन रहे नए टर्मिनल भवन में एक तल, ग्राउंड फ्लोर पर चेक इन एरिया, सुरक्षा पकड़ और आगमन लाउंज होगा।

यह मेजेनाइन फ्लोर पर कई कार्यालाय भी बनाए जाएंगे। खास बात ये भी है कि इस नए भवन में उत्तराखंड की संस्कृति और विरासत की झलक देखने को मिलेगी।

यात्री क्षमता को आठ गुना बढ़ाया जाएगा
वहीं, यहां यात्रियों की सुविधा में इजाफा करने के साथ ही यात्री क्षमता को आठ गुना बढ़ाया जाएगा। यानी एकबार में यहां 1800 यात्री मौजूद रह सकते हैं। बताया जा रहा है कि पहले चरण का लगभग 80 प्रतिशत काम अबतक पूरा हो गया है और अगले महीने तक इसे पूरा कर लिया जाएगा।

पहले चरण में हो रहे ये काम
दून हवाई अड्डे के अपग्रेशन के पहले चरण में एक डोमेस्टिक टर्मिनल का निर्माण हो रहा है। इसमें खास बात ये है कि यहां रेन वॉटर हार्वेस्टिंग यानी वर्षा जल संचयन पर भी फोकस किया जाएगा।

इसके अलावा नए भवन में यूटिलिटी ब्लॉक, कार पार्किंग, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, सौर ऊर्जा प्रणाली भी शामिल हैं। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के मुताबिक नए टर्मिनल में आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी।

यहां 36 नए चेक इन काउंटर और चार एयरोब्रिज बनेंगे। इसके साथ ही सेल्फ चेक इन कियोस्क और इन-लॉइन बैगेज स्क्रीनिंग की सुविधा भी मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *