देहरादून ! बीजेपी को मिली दोहरी सफलता , जहाँ सीएम धामी बम्पर वोटो से विजयी हुए वही डॉ कल्पना सेनी बनी राज्यसभा सांसद
उत्तराखंड की एक मात्र राजयसभा सीट के लिए बीजेपी प्रत्याशी कल्पना सैनी निर्विरोध सांसद चुनी गई आज विधानसभा में कल्पना चौहान को सांसद निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र सौपा गया इस अवसर पर राज्यसभा सांसद निर्वाचित होने पर कल्पना सैनी ने अपनी प्राथमिकता बताई और साफ कहा उनके अनुसार उनकी कोशिश रहेगी की उत्तराखंड के मुद्दे पुरजोर तरीके से संसद में उठाए वहीँ संसदीय कार्य मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल ने उन्हें जीत की बधाई दी
राज्यसभा सदस्य का निर्विरोध चुनाव जीतने के बाद डॉ कल्पना सैनी ने उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण से उनके कार्यालय कक्ष में शिष्टाचार भेंट की| इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने पुष्प गुच्छ भेंट कर कल्पना सैनी को बधाई व शुभकामनाएं दी साथ ही मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया|
डॉ कल्पना सैनी ने आज विधानसभा भवन में विधानसभा के सचिव मुकेश सिंघल से राज्यसभा सदस्य का सर्टिफिकेट लिया| इसके उपरांत उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से भेंट की व कई विषयों पर वार्ता भी की| इस अवसर पर संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा सहित कई नेता व उनके परिवार के सदस्य मौजूद थे|