देहरादून : भगवान परशुराम जन्म उत्सव बड़े हर्षोल्लास से नगर की समस्त सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं ने मिलकर मनाया,,
देहरादून :अखिल भारतीय देवभूमि ब्राह्मण जन सेवा समिति द्वारा आज 22 अप्रेल को अक्षय तृतिया, चिरंजीवी भगवान परशुराम जी के जनमोत्स्व के उपलक्ष्य में व उत्तराखंड की चारधाम यात्रा की कुशलता और समस्त जगत के कल्याण के लिए श्री कमलेश्वर महादेव मंदिर कांवली जी एम एस रोड देहरादून में प्रातः 9 :00 बजे वेदमन्त्रों द्वारा पूजन व हवन मन्दिर प्रांगण में पंडित जी द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती रेणु व श्री पवन शर्मा जी तथा उपस्थित सभी सदस्यों को संकल्प दिलवा नवग्रह की पूजा ,उत्तराखंड के चारधाम की यात्रा निर्विघ्न रूप से पूर्ण होने की प्रार्थना कर अक्षय तृतिया और भगवान परशुराम जी के जन्म उत्सव पर परशुराम स्रोत्र का पाठ किया।
इसके उपरान्त मंदिर में यज्ञ आरम्भ किया गया। और अग्नि देवता से समस्त जगत की कठिनायों,कष्टो व दुखो को अपने में समाहित कर समस्त जगत की कल्याण करने की कामना की।
सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामयाः,
सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चिद् दुःख भाग्भवेत्।
ऊँ शांतिः शांतिः शांतिः
शांति पाठ के साथ आरती की गई।
प्रातः 10 बजे से संकटमोचक रुद्रावतार चिरंजीवी भगवान राम के परम भक्त भगवान हनुमान जी की आराधना करते हुए संगीतमय सुंदरकांड का पाठ उत्तराखंडः के प्रख्यात भजन गायक पंडित संजय शर्मा जी द्वारा कर मधुर भजनों से सम्पूर्ण वातावरण में भक्ति रस की आभा से परिपूर्ण किया।
कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष अरुण कुमार शर्मा व संरक्षक श्री रामनरेश शर्मा जी,श्री सुनील उनियाल गामा जी ,श्री लालचन्द शर्मा जी द्वारा मुख्य यजमान को अंगवस्त्र ,प्रतीक चिन्ह के रूप में श्री परशुराम जी का फरसा व समिति की पत्रिका प्रदान की गई।
समिति के द्वारा पंडित जी को अंगवस्त्र प्रदान कर उनका सम्मान किया गया।
आज के कार्यक्रम के सहयोगी श्रीमती एवं श्री आर एन शर्मा जी,श्रीमती एवं श्री वी के शर्मा जी,डॉ रचना शर्मा जी, श्री आशीष गौड जी,डॉ अजय वशिष्ठ जी,श्री विजय जोशी जी,श्री रमेशचन्द्र मिश्रा जी, श्री डी के शर्मा जी, श्री संजय मिश्रा जी, डॉ पंकज किशोर गौड जी, श्री देवाशीष गौड जी, श्री अभय उनियाल जी,पंडित शुभम भारद्वाज जी,श्री अनुपम शर्मा जी को भी अंगवस्त्र प्रदान कर उनका सम्मान किया गया।
समिति द्वारा आगामी मई माह में 22 से 30 मई 2023 को एक भव्य श्री रामकथा का आयोजन देवभूमि की राजधानी देहरादून के हिन्दू नेशनल इंटर कॉलेज लक्ष्मण चौक में किया जाएगा।
समिति प्रबंधक व केंद्रीय अध्यक्ष अरुण कुमार शर्मा ने कार्यक्रम का वर्णन करते हुए कहा की जो राम को लाये है ऐसे दिव्य संत पदमविभूषण जगद्गुरु स्वामी श्री रामभद्राचार्य जी महाराज हम सब के साथ राम नाम की महिमा की अमृत वर्षा से हमारी इस द्रोण नगरी को राममय करेंगे।
पदमविभूषण जगद्गुरु स्वामी श्री रामभद्राचार्य जी महाराज की अयोध्या धाम में श्री रामलला के उनके जन्म स्थान में पुनः शुशोभित करने में बहुत ही महत्व पूर्ण भूमिका रही। सनातन धर्म ग्रंथो के आधार पर महाराज जी ने अद्धभुत तथ्य प्रस्तुत किये। श्री राम का उनके जन्म स्थान से वनवास त्रेता युग मे तो मात्र चौदह वर्ष का रहा पर कलयुग में यह सदियों का हो गया परंतु विजय सदैव सत्य की होती है और आज एक भव्य ,दिव्य व अलौकिक श्री राम मन्दिर का निर्माण तीव्र गति से हो रहा है ।
22 से 30 मई 2023 देवभूमि की राजधानी अवधपुरी बन जाएगी
अयोध्या धाम से श्री रामलला व हनुमानगढ़ी से प्रभु सेवक महावीर बजरंगबली जी को समिति ने विशेष निमंत्रण अयोध्या धाम जा कर प्रदान किया।
रामलला और हनुमान जी स्वंय मई में आयोजित भव्य श्री रामकथा में सम्मलित होंगे हम सब भी इस अलौकिक व दिव्य वातावरण के साक्षी बनेंगे।
कार्यक्रम में श्री गुरुराम राय दरबार,ब्राह्मण समाज उत्थान परिषद,श्री श्री बाला जी सेवा समिति,खाटू श्याम सेवा मण्डल,श्री केदारनाथ सेवा समिति,हिन्दू क्रांति दल,गोपाल संगीत मंच,श्री जगन्नाथमन्दिर सेवा समिति,बाबा बालकनाथ आयोजन समिति,श्री पृथ्वीनाथ मन्दिर सेवा दल, के प्रतिनिधी व युवा नेता वैभव वालिया वरिष्ठ पत्रकार अशोक पांडे,गिरधर शर्मा व डी डी शर्मा जी सम्मलित रहे।
इस अवसर पर समिति के संरक्षक देहरादून मेयर श्री सुनील उनियाल गामा ,धर्मपुर विधायक श्री विनोद चमोली,श्री लालचन्द शर्मा ,श्रीमती अमृता शर्मा,श्रीमती आभा बड़थ्थवाल,पंडित सुबस्चन्द सतपति,अध्यक्ष श्री अरुण कुमार शर्मा,सचिव श्रीमती रुचि शर्मा , श्रीमती सुशीला शर्मा ,विजय जोशी, अनुराग गौड,वासु वशिष्ठ,डॉ रचना शर्मा, डॉ अजय वशिष्ठ,रुक्मणी शर्मा, राजगीता शर्मा,एस पी पाठक,शैलेन्द्र कौशिक,ऐश्वर्य शर्मा,अनिता शर्मा,कमलेश शर्मा, राजू सभरवाल,,डी के शर्मा,अभय उनियाल,रमेश मिश्रा,सत्या मिश्रा,विशाल कौशिक,दिव्यांत जोशी,वासु वशिष्ठ,निशा शर्मा,संजय मिश्रा,राजेश कुमार पंत,अनुपम शर्मा,सुभाष लखेड़ा, उमेश कौशिक,विवेक कौशिक,आई सी शर्मा,मयंक शर्मा,मुदित कुमार, अशोक मुंजाल,परवीन आनंद,सुनील पांडे,अग्रज शर्मा,विवेक शर्मा,संजीव,मंजू शर्मा,सुशील कुमार शर्मा ,सतीश शर्मा,अर्चना ढोढ़ियाल,विचित्र शर्मा,योगिता मिश्रा,पी के शर्मा,सुनीता शर्मा,किशोर कुमार शर्मा,रामगोपाल शर्मा,शालू शर्मा,शुभम भारद्वाज,विशाल,मनीषा कौशिक,पंडित रामप्रसाद गौतम,शशि शर्मा,मनीष शर्मा, प्रीति सिंह, रुपा, शक्ति सागर कौशिक, संजीव, के पी त्रिपाठी, अमर सिंह, वसुधा, एल एस बसरा,ज्योति,रमेश मिश्रा, संगीता, आदि मिश्रा, शगुन मिश्रा,एस के मिश्रा, साकेत शर्मा, कंचन,दीपा शर्मा,पंकज शर्मा,प्रदीप कोठारी,उमा कोठारी,पुरषोत्तम शर्मा,हरि मोहन गौतम, मधु शर्मा, पूनम शर्मा, सतीश, राकेश शर्मा,दीपा शर्मा, रजत, ब्रह्मानंद शर्मा, सुनील अग्रवाल, आचार्य शशिकांत दुबे, सत्यप्रकाश गौतम,राघव शर्मा,नीरू शर्मा, मीनाक्षी शर्मा आदि उपस्थित रहे।
–अरुण कुमार शर्मा
अध्यक्ष
अखिल भारतीय देवभूमि ब्राह्मण जन सेवा समिति (रजि)
7017613485
9897408425