देहरादून: बीधौली में सात बीघा जमीन पर की जा रही अवैध प्लॉटिंग पर एमडीडीए ने किया ध्वस्तीकरण की कार्यवाही।
देहरादून: अगर आप राजधानी देहरादून में जमीन तलाश रहे है तो हो जाइए सावधान, आप ठगी के शिकार हो सकते है, जमीन खरीदने से पहले ये जरूर पता कर ले कि जिस जमीन पर प्लाटिंग हो रही है वो मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण से अपूर्व है कि नही।
अभी हाल ही में एमडीडीए उपाध्यक्ष द्वारा देहरादून के अलग अलग सेक्टरों में प्राधिकरण की प्रशानिक टीम तैनात की हुई है, जो लगातार अपने अपने क्षेत्रों में ऐसे अवैध प्लॉटिंग व निर्माण कार्यो पर अपनी नजर गढ़ाए है, जो जाँच में पकड़े जाने पर सीज किये जा रहे है।
इसी कड़ी में आज *प्राधिकरण द्वारा मंझौल मार्ग खरखेत बीधौली देहरादून में श्री मित्तल द्वारा लगभग 07 बीघा में कई जा रही अवैध प्लॉटिंग व श्री चौधरी द्वारा बीधौली साईं मंदिर गली में लगभग 20 बीघा में की जा रही अवैध प्लॉटिंग पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही करते हुए ध्वस्त किया गया उक्त कार्यवाही में सहायक अभियंता निशांत कुकरेती , अवर अभियन्ता मनवीर सिंह, सुपरवाइजर नरेंद्र कुमार तथा पुलिस बल उपस्थित रहा।