उत्तराखंडदेहरादून

*डीजीपी ने किया निर्माणाधीन विभागीय कार्यालय का दौरा* (*अर्जुन सिंह भंडारी*)

देहरादून-: पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड द्वारा आज दोपहर कचहरी स्थित ट्रैफिक पुलिस कार्यालय के समीप निर्माणाधीन बहुउद्देशीय पुलिस कार्यालय के औचित्य निरीक्षण किया गया। इस दौरान निर्माणाधीन बहुमंज़िला इमारत में उनके द्वारा कुछ सुधार भी सुझाये गए जिन्हें उनके द्वारा मौजूद अधिकारियों से जल्द अमल में लाने को निर्देशित किया गया है।
वहीं उनके द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय का भी पैदल भ्रमण कर मौजूदा अधिकारियों को कार्यालय स्थल के आसपास के रख-रखाव सहित कार्यालयों के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पोलोके प्रशासन के पांचों कार्यालयों फायर स्टेशन, एसटीएफ कार्यालय, साईबर पुलिस स्टेशन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय और बहुउद्देशीय कार्यालय में एकरूपता दी जाएगी। उन्होंने दौरे में मौजूद अधिकारियों को निर्माणाधीन बहुउद्देशीय कार्यालय का निर्माण 31 मार्च 2022 तक पूरा करने को निर्देशित किया है।

इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक, संचार, अमित सिन्हा, पुलिस महानिरीक्षक, पी/एम, वी0मुरुगेशन,पुलिस महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था,ए0पी0 अंशुमान, पुलिस उप महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, नीलेश आनंद भरणे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून योगेंद्र सिंह रावत सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *