हरिद्वार के प्रमुख पत्रकार तनुज वालिया के निधन पर धीरेंद्र प्रताप ने किया शोक व्यक्त
उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष और वरिष्ठ प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने हरिद्वार के प्रतिष्ठित पत्रकार तनुज वालिया के असामयिक निधन पर गहरा दुख और शोक व्यक्त किया है।
धीरेंद्र प्रताप ने तनुज वालिया को एक बहुत ही स्वतंत्र निर्भीक और निष्पक्ष पत्रकार बताते हुए कहा कि वे ना केवल एक दबंग पत्रकार थे बल्कि वह एक बहुत सज्जन इंसान भी थे। उनकी घटनाओं पर और समाचारों पर बड़ी पकड़ रहती थी और उनकी कलम की इतनी साख थी कि जहां आम जनता उनको अपना संरक्षक समझती थी , वही बड़े से बड़े ताकतवर लोग उनकी कलम का लोहा मानते थे।
धीरेंद्र प्रताप ने कहा उनके निधन से हरिद्वार की पत्रकारिता को जहां बड़ा धक्का लगा है वही जन सरोकारों के लिए लड़ने वाले उस पत्रकार के निधन से बेजुबान और जरूरतमंद वाले वर्ग की आवाज कमजोर हुई है।
धीरेंद्र प्रताप