देहरादून

पुलिस महानिदेशक ने राजधानी पुलिस को ‘सैनिक सम्मेलन’ में बताए ‘पुलिस के कर्तव्य’ अर्जुन सिंह भंडारी

 

देहरादून-: उत्तराखंड पुलिस के नवनियुक्त महानिदेशक अशोक कुमार द्वारा आज रेसकोर्स स्थित पुलिस लाईन में जनपद देहरादून के समस्त वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से लेकर थाना व चौकी स्तर के पुलिस कर्मियों का ‘सैनिक सम्मेलन’ लिया गया।सम्मेलन में उनके द्वारा सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को पुलिस का आम जनता के प्रति कर्तव्यों का वहन व जिम्मेदारियों से अवगत करवाया।

पुलिस महानिदेशक द्वारा सैनिक सम्मेलन में मौजूद सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को अच्छी पुलिस व्यवस्था होने का मतलब बताया ‘जिसमे उनके अनुसार आम जनता के सहयोग से बनाई गई व्यवस्था ही बेहतर पुलिस व्यवस्था कहलाती है।’ उन्होंने सभी पुलिस कर्मी का लोकसेवक होना बताया जिसके चलते वह सभी समाज के लोगों की सुरक्षा ,शान्ति व समाज में व्यापत बुराईयो को समाप्त करने के साथ –साथ जनता की शिकायतो के शीघ्र निस्तारण के लिए प्रतिबद्ध है। पुलिस महानिदेशक ने अपने संबोधन में कहा कि सभी पुलिस कर्मियों को समाज द्वारा पुलिस से उनकी शिकायतों का शत- प्रतिशत निवारण की उम्मीद पर खरा उतरने के लिए अपना कार्य पूर्ण निष्ठा व समर्पण से करना है जिससे पुलिस की छवि अच्छी होगी।उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को संवेदनशीलता दिखाने को कहा है। उनके द्वारा अपने संबोधन में थाने में तैनात पुलिसकर्मियों को थाने में गरीब, असहाय, पीड़ित आने वालों को सुरक्षा व न्याय दिलाने को कहा।उनके द्वारा सम्मेलन में मौजूद सभी अधिकारियों व कर्मियों को किसी भी प्रकार से अपने अधिकारो का दुरुपयोग न करने की हिदायत भी दी।

पुलिस महानिदेशक द्वारा जनपद में बड़े पैमाने पर फैले भूमि की धोखाधड़ी करने वाले भू माफियाओ के विरुद्ध सभी पुलिस को सख्त कार्यवाई करते हुए मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए है। उन्होंने अपने संबोधन में ऑनलाइन माध्यमों से होने वाले अपराधों के बारे में बात करते हुए साइबर सेल को और अधिक सशक्त करने की बात कही है। साथ ही जनपदों में स्थापित सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल एवं सोशल मीडिया प्रमोशन सेल को प्रभावी बनाने की बात कही जिसमे फेक न्यूज , अफवाहों या किसी नकारात्मक पोस्ट के कारण शान्ति एंव कानून व्यवस्था प्रभावित करने वाले व्यक्तियो पर सर्तक दृष्टि रखकर ऐसा करने वालो पर कठोर वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जाये।
इसके अतिरिक्त उनके द्वारा 30 नवंबर को पत्रकार वार्ता में साझा की गई प्राथमिकताओं में से एक पुलिस को स्मार्ट पुलिस बनाना एंव पुलिस की कार्यदक्षता को बढाने हेतु सिविल पुलिस को आधुनिक शस्त्रो से लेस किये जाने हेतु प्रयास किये जाने की बात कही। उनके द्वारा इस सम्मेलन में सभी पुलिस कर्मियों को सौगात देते हुए उनके परिवारजनो के लिये बेहतर मेडिकल व्यवस्थाओ के साथ – साथ उनके बच्चो के लिये अधिकारियो का पेनल बनाकर अच्छे प्राइवेट स्कूलो से समन्वय कर सीट उपलब्ध कराये जाने हेतु प्रयास किये जाने की बात कही।उन्होंने आगे कहा कि उनका मुख्य उदेश्य पुलिस अधिकारियो व कर्मचारियो के कल्याण हेतु हैपीनेस कोशेन्ट को बढ़ावा देना है जिसमे उन सभी को शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास, अवकाश, प्रमोशन, आदि में सुधार के फायदे मिलेंगे।

पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार द्वारा पुलिस कर्मियों के लिये खास कदम उठाते हुए उनकी पारिवारिक शिकायत,समस्या व सुझावों हेतु पुलिस मुख्यालय स्तर पर ‘पुलिसजन समाधान समिति’का गठन किया गया है,जहां कोई भी शिकायत होने पर कोई भी कर्मी व्हाटसएप्प नम्बर 9411112780 पर भेज सकता है जिसका जल्द निवारण के प्रयास किये जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *