Uncategorized

आपदा प्रभावित रैणी – तपोवन क्षेत्र में आपदा – बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी

 

चमोली जनपद के रैणी तपोवन क्षेत्र में विगत रविवार को आई प्राकृतिक आपदा में लापता व्यक्तियों का राहत, बचाव और खोज अभियान लगातार जारी है। आपदा के चौथे दिन आज बुधवार को 2 अन्य लापता लोगों के शव नदी किनारे अलग – अलग स्थानों से बरामद किए गए।

जिला आपदा कन्टोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार आपदा में लापता 206 लोगों में से 2 लोग सुरक्षित हैं। इनमें से एक राशिद नाम का व्यक्ति सहारनपुर का रहने वाला है और दूसरा सूरज सिंह चमोली जिले का रहने वाला है। ये दोनों अपने घर पर सुरक्षित हैं।
बुधवार को श्रीनगर व रूद्रप्रयाग नदी किनारे से एक-एक शव बरामद हुए। अभी तक 34 लोगों के शव नदी किनारे विभिन्न स्थानों से बरामद हुए हैं। जिनमें से 9 शवों को शिनाख्त के बाद परिजनों को सौंपा गया है। इसके अलावा 12 क्षत विक्षत मानव अंग भी बरामद हुए हैं। शवों का मौके पर ही पंचनामा, पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। क्षत-विक्षत शरीर के अंगों का डीएनए शिनाख्त के लिए रखे जा रहे हैं। आपदा में 34 लोगों के शव मिलने और दो लोगों के सुरक्षित मिलने के बाद अब 170 लोग लापता चल रहे हैं।

एनटीपीसी की तपोवन टनल में फंसे लोगों को रेस्क्यू करने का काम लगातार जारी है। यहां आर्मी, एनएडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीम टनल में फंसे लोगों को निकालने के लिए दिन-रात जुटी है।
जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया पिछले चार दिनों से घटना स्थल पर डटी हैं और रेस्क्यू एवं अन्य सभी  व्यवस्थाओं की स्वयं मॉनिटरिंग कर रही हैैं।

जिला प्रशासन की टीम आपदा प्रभावित 13 गांवों में राहत पहुंचाने में जुटी हैं। बुधवार को 80 परिवारों को राशन किट वितरित किए गए।

वहीं प्रभावित गांवों से गर्भवती महिलाओं, बीमार व्यक्तियों एवं इधर – उधर फंसे लोगों को हैलीकॉप्टर से रेस्क्यू कर उनके गंतव्यों तक भेजा जा रहा है। बुधवार को लाता गांव से एक गर्भवती महिला सहित प्रभावित गांवों से 97 लोगों को हैली से उनके गंतव्य तक भेजा गया।
वहीं जिला प्रशासन द्वारा प्रभावित गांव पैंग, भंग्यूल, लाता , सुराईथोटा तथा रैणी मे मेडिकल कैंप लगाकर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करायी जा रही है।
जिला प्रशासन द्वारा लापता लोगों के बारे में उनके परिजनों को जानकारी देने और भोजन व्यवस्था के लिए तपोवन में हेल्प डेस्क काउंटर एवं राहत शिविर भी लगाया गया है।
आपदा में लापता लोगों के बारे में जानकारी के लिए जिला आपदा
आपदा प्रभावित रैणी – तपोवन क्षेत्र में आपदा – बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी केंद्र चमोली के टोल फ्री हेल्प लाईन दूरभाष नंबर -1077

01372-251437, Airtel_9068187120, Idea_7055753124, Vodafone _7830839443

पर भी संपर्क किया जा सकता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *