Uncategorized

*उतराखण्ड प्रदेश कांग्रेस की विचार विमर्श कमेटी ने पी सी सी चीफ को सौपी रिपोर्ट* :- *मथुरा दत्त जोशी*

देहरादून -: पीसीसी चीफ गणेश गोदियाल ने विगत दिनों चार सदस्यीय विचार विमर्श कमेटी का गठन किया था इस महत्वपूर्ण कमेटी में श्री हरीश कुमार सिंह (अध्यक्ष),  श्री विजय सिह सिजवाली (सदस्य)श्री शान्ति प्रसाद भट्ट (सदस्य) श्री गोविंद सिंह बिष्ट(सदस्य)है।
   उक्त कमेटी ऐसे कांग्रेस के नेताओ/कार्यकर्ताओं जो पूर्व में किन्हीं कारणों से कांग्रेस पार्टी से निष्कासित/निलंबित कर दिए गए थे, ओर वे आज भी कांग्रेस में ही मन, वचन, कर्म से कार्य कर रहे है, ओर पार्टी में विधिवत वापसी चाहते है, उन सभी पर विचार विमर्श कर उक्त कमेटी को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करनी थी, जो आज कमेटी ने सम्यक विचारोपरांत पी सी सी चीफ श्री गणेश गोदियाल जी को सौप दी है।
प्रदेश महामन्त्री(संगठन)श्री मथुरा दत्त जोशी जी ने बताया कि उक्त कमेटी ने आज प्रदेश अध्यक्ष जी से मुलाकात कर विस्तारपूर्वक अब तक किये कार्यो का ब्यौरा सौपा ।
   श्री जोशी जी ने कहा कि उक्त कमेटी ने गढ़वाल मंडल एवं कुमायूँ मण्डल में अलग अलग बैठके कर दोनों मंडलो के नेताओं से भी वार्ता की, ओर मीडिया के माध्यम से भी ऐसे सभी नेताओं से आवेदन देने को कहा था, अधिकांश ने कमेटी को पार्टी में वापसी हेतु आग्रह किया है ।
    कमेटी ने अपनी रिपोर्ट/आख्या आज प्रदेश अध्यक्ष को दे दी है अंतिम निर्णय पीसीसी चीफ को ही लेना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *