जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. आनंद भारद्वाज ने राजकीय कन्या विद्यालय काण्डई का निरिक्षण कर प्रधानाध्यापक को किया निलंबित
पौड़ी : जिले के राजकीय कन्या उच्चतर प्राथमिक विद्यालय थलीसैंण के निरीक्षण के दौरान बंद रहने पर जिला शिक्षा अधिकारी ने प्रधानाध्यापक के निलंबन के आदेश दे दिए हैं। वंही उन्होंने प्रधानाध्यापक को शिक्षा अधिकारी कार्यालय से सम्बद्ध कर दिया है। बता दें, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा पौड़ी ने राजकीय कन्या उच्चतर प्राथमिक विद्यालय थलीसैंण में स्थलीय निरीक्षण के दौरान विद्यालय का संचालन बंद पाया और प्रधानाध्यापक यशपाल सिंह रावत के खिलाफ एक के बाद एक पांच आरोप के आधार पर उनका निलंबन किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा डॉ. आनंद भारद्वाज ने प्रधानाध्यापक यशपाल सिंह रावत को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए कार्यालय को शिक्षा अधिकारी थलीसैंण, पौड़ी गढ़वाल से संबद्ध कर दिया है।