नैनीताल

मत कीजिये अपने बच्चो को परीक्षा में टॉप नम्बरों से पास होने के लिए प्रेरित, पढिये ये खबर सोचने को आप भी हो जाओगे मजबूर

नैनीताल। यह विडम्बना ही समझा जाएगा ,कि हम लोग अपने बच्चों से  इस प्रतिस्पर्धा के बढ़ते रिवाज में बोर्ड परीक्षाओं में 100%के करीब रिजल्ट लाने की उम्मीद लगाए रखते है। लेकिन कभी अपने बच्चो की मनोदशा को समझने की कोशिश नही करते है। जरूरी नही की हर स्टूडेंट सत प्रतिसत परीक्षा में  नम्बर ला सके,  ऐसे ही मामला 9वी क्लास में पढ़ने वाली छात्रा  ने  यह कदम उठाया।

नगर के मल्लीताल क्षेत्र में एक किशोरी ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मौके पर पहुची पुलिस ने किशोरी के शव को कब्जे में लेकर पंचनामे की कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार नगर के प्रतिष्ठित स्कूल में 9वीं कक्षा में पढ़ने वाली 14 वर्षीय छात्रा सोमवार को विद्यालय में पेपर देने गई थी। घर लौटने के बाद किशोरी ने अपने पिता को फोन कर बताया कि पेपर में कुछ सवालों के जवाब उससे गलत हो गए हैं, जिससे वो काफी आहत थी। जिसपर किशोरी के पिता ने उसे काफी समझाने का प्रयास किया। लेकिन किशोरी फिर भी परेशान थी ।
जिसपर उसके पिता ने घर फोन कर परिजनों को बेटी के पास भेजा लेकिन, उनके पहुंचने तक किशोरी फंदे में झूली हुई थी, जिसपर उन्होंने आनन फानन में किशोरी को फंदे से नीचे उतारा और अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाल प्रीतम सिंह ने बताया कि किशोरी के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं मामले की जांच की जा रही है। बता दें कि किशोरी अपने माता पिता की इकलौती संतान थी । उसके माता पिता दोनों ही नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय में कार्यरत हैं। वहीं किशोरी भी अपने विद्यालय की होनहार छात्रा थी। जो पढ़ाई के साथ साथ अन्य गतिविधियों में भी अव्वल थी। किशोरी के आत्महत्या जैसा बड़ा कदम उठाने से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *