सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह मत फैलाइए, उत्तराखंड में किसी तरह का कोई लॉकडाउन नहीं है…
देहरादून । उत्तराखंड सरकार ने साफ किया है कि प्रदेश में किसी तरह का लॉकडाउन नहीं है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के बाद प्रदेश में लॉकडाउन को लेकर अफवाह फैलने लगी थी, लेकिन कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। कोविड-19 की रोकथाम को लेकर जारी नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माना करने के साथ मुकदमा भी दर्ज होगा।
मुख्य सचिव ओम प्रकाश के मुताबिक, जो लोग नियमों का जानबूझकर उल्लंघन करते दिखेंगे, उन पर कोविड महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज होगा। प्रदेश में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। शुक्रवार को 364 कोरोना संक्रमित मिले हैं। बृहस्पतिवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या 500 थी।