डोईवाला

गैगस्टर एक्ट से सम्बन्धित फरार 25 हजार का इनामी अभियुक्त को डोईवाला व रानी पोखरी पुलिस ने संयुक्त अभियान में किया गिरफ्तार

*कोतवाली डोईवाला व थाना रानीपोखरी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा गैगस्टर एक्ट से सम्बन्धित 1 वर्ष से अधिक समय से फरार चल रहे 25000/-रूपये के इनामी अभियुक्त को गिरफ्तार किया*
———————————————
थाना डोईवाला पर दिनांक 31.01.2022 को वादी श्री प्रवीण सिंह कोश्यारी (तत्कालिन प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डोईवाला) द्वारा थाना डोईवाला से पूर्व मे चोरी से सम्बन्धित पंजीकृत अभियोगो मे जेल गये अभि0गणो का आदतन अपराधी व अपराधो मे सक्रियता तथा सुसंगठित गिरोह बनाकर समाज विरोधी क्रियाकलापों में लिप्त होने पर थाना हाजा पर आपराधिक इतिहास दर्ज है। एंव अवैध लाभ अर्जित कर लोक विलासितापूर्ण जीवन व्यतीत करने मे अधिक से अधिक धनोपार्जन करने के लिये अपराध कारित कर आमजन मे अपना भय व डर व्याप्त किये जाने के दृष्टिगत् अभि0गणो के विरूद्ध गैगस्टर एक्ट मे अभियोग पंजीकृत किये जाने हेतु श्रीमान जिलाधिकारी देहरदून को गैगंचार्ट प्रेषित किया गया, उक्त गैंगचार्ट पर जिलाधिकारी द्वारा अनुमोदन करने के पश्चात थाना डोईवाला पर मु0अ0सं0 48/22 धारा 2/3 उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधि0 1986, बनाम- राहुल आदि पंजीकृत किया गया, अभियोग की विवेचना थानाध्यक्ष रानीपोखरी श्री शिशुपाल राणा के सपुर्द की गयी। मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त राहुल उपरोक्त गिरफ्तारी से बचने हेतू लगातार फरार है।

पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून* के निर्देशन मे वर्तमान मे गैंगस्टर एक्ट से सम्बन्धित मुकदमो मे वांछित अभि0गणो की गिरफ्तारी हेतू विशेष अभियान प्रचलित किया गया,जिसमे द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियो को उक्त अभियान को सफल व सार्थक बनाये जाने के अनुक्रम मे गैंगस्टर एक्ट से सम्बन्धित मुकदमो मे वांछित अभि0गणो की शीघ्रता से गिरफ्तारी करने हेतू निर्देशित किया गया। *अभियुक्त राहुल उपरोक्त की गिरफ्तारी पर महोदय द्वारा 25000/- रू0 इनाम घोषित किया गया।

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्गत दिशा-निर्देशो के अनुपालन मे *पुलिस अधीक्षक अपराध एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के दिशा-निर्देश तथा *क्षेत्राधिकारी डोईवाला के पर्यवेक्षण/मार्गदर्शन मे *प्रभारी निरीक्षक डोईवाला व थानाध्यक्ष रानीपोखरी* के नेतृत्व मे विशेष टीम का गठन कर गैंगस्टर एक्ट से सम्बन्धित मुकदमो मे वांछित अभि0गणो की गिरफ्तारी हेतू आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। जिसमे गठित टीम द्वारा मुखबिरो व निजी सूचना तन्त्र को सक्रिय कर अपेक्षानुरूप उच्च स्तरीय सुरागरसी के माध्यम से उक्त अभि0गणो के सम्बन्ध मे लाभप्रद सूचनाओ का संकलन कर प्राप्त सूचना पर प्रभावी चैकिंग करते हुए मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त राहुल पुत्र सुखदेव उम्र 25 वर्ष निवासी- मुस्तफापुर थाना बिशनपुर जिला दरभंगा (बिहार) हाल निवासी-केशवपुरी बस्ती थाना डोईवाला जनपद देहरादून को दिनांक 31.03.23 एक्मीघाट के पास थाना बहादुरपुर दरभंगा को बिहार से गिरफ्तार किया गया तथा गिरफ्तार अभियुक्त को विधि नियमानुसार निर्धारित समयावधि मे स्थानीय मा0न्या0 सीजेएम दरभंगा के समक्ष पेश कर ट्रांजिन्ट रिमाण्ड लिया गया। गठित टीम द्वारा ट्रांजिन्ट रिमाण्ड स्वीकृत होने पर अभियुक्त को बिहार से देहरादून लाया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को नियमानुसार सम्बन्धित मा0न्या0 पेश किया जा रहा है।

*विवरण गिरफ्तार अभि0गण*
——————————-
01- अभियुक्त राहुल पुत्र सुखदेव (उम्र 25 वर्ष) निवासी- मुस्तफापुर थाना बिशनपुर जिला दरभंगा (बिहार) हाल निवासी-केशवपुरी बस्ती थाना डोईवाला जनपद देहरादून (अभियुक्त पर 25000/- इनाम घोषित है)

*अभियुक्त का आपराधिक इतिहास विवरण*
————————————————–
01- मु0अ0स0- 48/22 धारा-2/3 गैंगस्टर एक्ट चालानी थाना डोईवाला
02- मु0अ0सं0- 268/20 धारा 379/411 भादवि चालानी थाना डोईवाला
03- मु0अ0सं0- 269/20/17 धारा 379/411 भादवि चालानी थाना डोईवाला
*पुलिस टीम विवरण*
————————————
1-SO शिशुपाल राणा-थाना रानी पोखरी
2- उ0नि0 विक्रम नेगी -थाना रानीपोखरी
3-कानिo नीरज कुमार
4-कानिo धर्मेन्द्र नेगी-थाना रानीपोखरी
5-कानि0 सोनी कुमार- एसओजी देहात
6-कानि0 नवनीत नेगी- एसओजी देहात(तकनीकी सहायता हेतु)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *