Uncategorized

आरडी परेड में दून के कलाकारों का धमाल, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए तैयार

देहरादून के कलाकारों ने इस बार गणतंत्र दिवस समारोह के तहत आयोजित आरडी परेड में अपनी कला और प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। देशभर के 5000 कलाकारों में दून के प्रतिभाशाली कलाकार भी शामिल हुए, जिन्होंने कोरियोग्राफर अभय के नेतृत्व में परेड में हिस्सा लिया। इस टीम में अभय, आरती, दुर्गी, करण, दिव्या, राजेंद्र, सुमित, सोनाली, अभिषेक, कामिनी, खुशी, नवीन, ईशा, अंशुमान आदि जैसे प्रतिभाशाली कलाकारों ने उत्तराखंड की संस्कृति और रचनात्मकता को प्रस्तुत किया।

24 जनवरी 2025 को इस शानदार प्रदर्शन को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया जाएगा, और 26 जनवरी को कर्तव्य पथ पर यह टीम अपनी कला का जलवा बिखेरेगी। दून के इन कलाकारों ने न केवल शहर का नाम रोशन किया है, बल्कि अपने प्रदर्शन के जरिए उत्तराखंड की सांस्कृतिक धरोहर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का गौरव भी प्राप्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *