Monday, September 9, 2024
Latest:
Uttarakhand Newsक्राइमदून पुलिसदेहरादून

*बिछडों को परिवारजनो से मिलवाकर दून पुलिस ने फिर लौटाई एक परिवार की मुस्कान।*

 

*मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला को सकुशल किया उसके परिवारजनों के सुपुर्द।*

*थाना बसन्त विहार:*
दिनांक: 20-08-24 को एक राहगीर द्वारा थाना थाना बसंत विहार को मोबाइल पर सूचना दी कि एफआरआई गेट के पास एक महिला घूम रही है, जो मानसिक रूप से अस्वस्थ है तथा अपना नाम पता नहीं बता पा रही है। जिस पर थाना वसंत विहार से महिला पुलिस बल मौके पर पहुंचा तथा महिला को विश्वास में लेते हुए उससे प्रेमपूर्वक पूछा गया तो महिला अपने विषय मे कुछ भी नहीं बता पा रही थी। जिसे महिला पुलिसकर्मी अपने साथ थाने पर ले आयी। थाने से ही उक्त महिला के संबंध में सूचना जनपद के अन्य थाना/चौकी को सीसीआर के माध्यम से दी गई एवं सोशल मीडिया पर उक्त महिला कि फोटो प्रसारित कि गई जिस पर उक्त महिला का पति निवासी कैनल रोड बल्लूपुर थाने पर आया व उसने बताया कि उक्त महिला उसकी पत्नी है जिसका मानसिक स्वास्थय ठीक नहीं है तथा उक्त महिला बोल नहीं पाती है। दून पुलिस द्वारा तस्दीक करते हुए महिला को उसके पति व अन्य परिवारजनो के सकुशल सुपुर्द किया गया। जिस पर महिला के परिवारजनो द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस की कार्यशैली की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए दून पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *