Uncategorized

दर्जनों युवाओं ने थामा आप का दामन, प्रदेश प्रवक्ता भट्ट ने दी सदस्यता

देहरादून। देहरादून के इंदिरा कॉलोनी में दर्जनों युवाओं ने आज रविवार को आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

प्रदेश प्रवक्ता संजय भट्ट ने देहरादून की राजपुर रोड विधानसभा के इंदिरा कॉलोनी क्षेत्र में युवाओं को ‘आप’ की सदस्यता दी। सदस्यता ग्रहण के मौके पर आप प्रवक्ता संजय भट्ट ने कहा कि उत्तराखण्ड का युवा आज परिवर्तन चाहता है और आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार के केजरीवाल मॉडल को उत्तराखण्ड में भी किर्यान्वित करना चाहता है।

भट्ट ने कहा कि युवा बीजेपी की “ज़ीरो वर्क सरकार” को उत्तराखण्ड से उखाड़ फेंकने को तैयार बैठा है। युवा राज्य में स्वयं आगे आ कर आम आदमी पार्टी का दामन थामना चाहता है।

इस अवसर पर सुशील सैनी ने कहा कि 20 वर्षों की कांग्रेस-बीजेपी सरकार को उत्तराखण्ड के लोग परख चुके हैं। सरकार और मुख्यमंत्री तो बदलते हैं पर ढर्रा वही रहता है, बेरोजगारी, पलायन, शिक्षा, स्वास्थ आदि मूलभूत सुविधाओं पर कोई काम नहीं करता। अब युवाओं ने मन बना लिया है उत्तराखण्ड में भी युवा केजरीवाल मॉडल चाहते हैं। इसी लिए जो युवा राजनीति से दूरी बनाए रखते थे वो युवा आज “आप की राजनीति” के साथ कंधे से कंधा मिला कर उत्तराखण्ड में “काम की राजनीति” लाना चाहते हैं।

आज आम आदमी पार्टी की सदस्यता लेने वालों में आकाश जोशी, राहुल धारिया, सुरेंद्र सिंह राणा, सुशील मैसी, चंचल कुमार, पंकज भारती, मोहित कोटि आदि युवा शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *