Uncategorized

समाज के कमजोर वर्गों के प्रति संवेदनशील डॉ जोशी

देहरादून:उत्तराखंड के जाने-माने फिजिशियन डॉक्टर एस.डी. जोशी ने एक बार फिर अपनी समाजसेवी भावना का परिचय देते हुए गरीबों और जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आए। सर्दी के कड़ाके के बीच, जब जरूरतमंदों को गर्म कपड़ों की सबसे अधिक आवश्यकता होती है, डॉक्टर जोशी ने उनकी सहायता के लिए कंबल वितरण अभियान का आयोजन किया।

देहरादून में स्थित अपने शंकर पॉली क्लीनिक में डॉ जोशी ने लगभग 100 कंबल गरीबों और जरूरतमंद लोगों के बीच बांटे। इस पहल का उद्देश्य ठंड से जूझ रहे उन लोगों को राहत पहुंचाना था, जिनके पास सर्दी से बचने के लिए पर्याप्त साधन नहीं हैं।

डॉ. जोशी, जो एक प्रतिष्ठित चिकित्सक होने के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय हैं। उन्होंने कहा, मेरा उद्देश्य केवल लोगों की बीमारियों का इलाज करना नहीं है, बल्कि समाज के हर वर्ग की मदद करना है। यह सर्दी गरीबों के लिए मुश्किल समय लेकर आती है, और हमारा कर्तव्य है कि हम उनकी सहायता करें। डॉक्टर जोशी ने अपने क्लीनिक में आए मरीजों के अलावा आसपास के क्षेत्र में जाकर जरूरतमंदों की पहचान की और उनकी मदद की।

डॉ. जोशी का यह कदम अन्य लोगों के लिए एक प्रेरणा है कि वे भी समाज की भलाई के लिए आगे आएं। उनकी यह पहल दिखाती है कि एक सच्चा डॉक्टर केवल शारीरिक बीमारियों का उपचार नहीं करता, बल्कि सामाजिक समस्याओं को भी दूर करने में भूमिका निभाता है।

डा. एस.डी. जोशी ने कहा पिछले कई सालों से वह हर साल सर्दियों में मैनकाइंड कंपनी के सहयोग से जरूरतमंदों को कंबल वितरित करते हैं। यही नहीं वह जो निशुल्क हैल्थ कैंप लगाते हैं उसमें भी मैनकाइंड कंपनी निशुल्क दवाईंयां मुहैया कराती है। उन्होंने कहा मैनकाइंड कंपनी समाजिक क्षेत्र में भी बहुत अच्छा कार्य कर रही है। इस दौरान मैनकाइंड के मैनेजर अमित गुप्ता, रवि कुमार शर्मा व लव गर्ग भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *