Monday, September 9, 2024
Latest:
Uttarakhand Newsदेहरादून

*सहारनपुर के नशा तस्कर आये दून पुलिस के राडार पर*

 

*एनडीपीएस के अभियोग में प्रकाश में आये अभियुक्त को दून पुलिस ने गैर प्रान्त उत्तर प्रदेश से किया गिरफ्तार*

*अभियुक्त मेडिकल स्टोर की आड़ में कर रहा था नशीले कैप्सूलो की तस्करी*

*पूर्व मे गिरफ्तार नशा तस्कर से पूछताछ में अभियुक्त का नाम आया था प्रकाश में*

*थाना रायपुर*

मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के विजन *”ड्रग फ्री देवभूमि 2025″* को साकार करने के लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन में दून पुलिस द्वारा लगातार नशा तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।

इसी क्रम में थाना रायपुर में पंजीकृत मु0अ0सं0 417/2023 धारा 8/20/29 NDPS.ACT से सम्बन्धित अभियुक्त गौतम कुमार पुत्र मसीचरण निवासी ऋषिनगर थाना रायपुर जनपद देहरादून मूल पता ग्राम पुरैनी तहसील थाना नगीना जनपद बिजनौर उ0प्र0 को थाना रायपुर पुलिस द्वारा दिनांक 29/09/2023 को 888 TRAMADOL नशीले कैप्सुल के साथ गिरफ्तार किया गया था।

पूछताछ में अभियुक्त द्वारा नशीले कैप्सुल नकुड सहारनपुर उ0प्र0 से रिकाश कुमार उर्फ राकेश कुमार नाम के व्यक्ति से खरीदकर लाना बताया गया, तथा विवेचना के दौरान मोबाइल सीडीआर अवलोकन व खाते लेन-देन डिटेल से अभियुक्त रिकास कुमार उर्फ राकेश कुमार पुत्र जयभगवान निवासी ग्राम ढकदेई थाना नकुड जिला सहारनपुर उ0प्र0 का नाम प्रकाश में आया। रिकास कुमार काफी समय से फरार चल रहा था और अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था रहा था।

अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा थानाध्यक्ष रायपुर को आवश्यक दिशा- निर्देशों दिये गए। जिस पर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त के संबंध में सुरागरसी पतारसी करते हुए सर्विलांस के माध्यम से अभियुक्त के संबंध में जानकारी एकत्रित की गई, तथा दिनांक 09/08/2024 को अभियुक्त रिकास कुमार को मुखबिर की सूचना पर बस स्टेशन ढकडेई नकुड, सहारनपुर, उ0प्र0 से गिरफ्तार किया गया।

*पूछताछ का विवरण* –

पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उसका बस स्टेशन ढकदेई नकुड सहारनपुर उ0प्र0 में आकाश मेडिसन एजेन्सी के नाम से मेडिकल स्टोर है, जहाँ पर वह दवाई पेस्टीसाईड बेचने का काम करता है, अभियुक्त की दुकान में मेडिकल के MR आते थे, जिन्होंने अभियुक्त को बताया कि नशीले कैप्सूल बेचने से अच्छा मुनाफा हो जाता है, जिस पर जल्दी पैसा कमाने के लालच में अभियुक्त नशीले कैप्सूल बेचने का काम करने लगा तथा नशीले कैप्सूल के पैकेट 850/- रूपये में खरीदकर, उन्हे करीब 250/- रूपये मार्जन लेकर आगे ग्राहकों को बेचने लगा,

अभियुक्त द्वारा पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्त गौतम कुमार पुत्र मसीचरण को भी कई बार नशीले इंजेक्शन दिए थे और ग्राहकों से गूगल पे/फोन पे पर धनराशि लेता था, जिससे अभियुक्त को काफी अच्छा मुनाफा हो जाता था।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*

रिकास कुमार उर्फ राकेश कुमार पुत्र जयभगवान, निवासी ग्राम ढकदेई, थाना नकुड, जिला सहारनपुर, उ0प्र0, उम्र 39 वर्ष।

*पुलिस टीम*

01- उ०नि० प्रदीप नेगी, थानाध्यक्ष रायपुर
02-उ०नि० रविन्द्र सिंह नेगी
03-हे०का० दीप प्रकाश
04-हे०का० किरन (एसओजी)
05-कानि० प्रेम पंवार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *