नशे में धुत ट्रक ड्राइवर व किलिनर ने कुचले दर्जनों दुपहिया वाहन , राह चलते लोगो ने इधर उधर भागकर बचाई जान
कोटद्वार: शनिवार के दोपहर करीब 11.45बजे कोटद्वार से 10 किलोमीटर दूर दुर्गापुरी से मवाकोट जा रहे ट्रक चालक ने सड़क किनारे खड़ी एक दर्जन से अधिक मोटर साइकिल, स्कूटी व साइकिल में टक्कर मार दी।नशे में धुत्त ट्रक चालक ने दुर्गापुरी के बड़थ्वाल मार्केट के दोनों और खड़े वाहनों को अपनी पूरी चपेट में लिया।
दूर से बेकाबू ट्रक को देख कर बाजार में अफरा तफरी मच गई। पैदल जा रहे लोगों ने इधर उधर भाग कर जान बचाई। कई टेलीफोन व बिजली के पोल भी टक्कर मार कर गिरा दिए।
भगदड़ में लोगों का सामान भी गिर गया। कई दो पहिये वाहन ट्रक के अगले पहिये के नीचे दबे हूए नजर आए। ट्रक ने सभी वाहनों को चकनाचूर कर दिया।
गनीमत यह रही कि कोई नागरिक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में नही आया। बाद में दुर्गापुरी निवासी भक्ति बड़थ्वाल ने शराब के नशे में धुत्त चालक व कंडक्टर को पकड़ कर कमरे में बंद कर दिया। दोनो नशे में चूर थे।
दुर्घटना से नाराज लोगो से दोनो ट्रक चालक व क्लिलिनर को पुलिस ने बड़ी मशक्कत से बचाया स्थानीय निवासी दोनों को मारने पर उतारू हो गए थे। बाद में दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया।