*कड़ी मेहनत के बल पर सेना में अधिकारी बना दून का अमन* *(अर्जुन सिंह भंडारी)*
देहरादून-: मन मे कड़ी लगन करने को हौसला हो तो हार भी सिर झुका देती है।ऐसे ही हौसलों की उड़ान के बलबूते जनपद देहरादून के प्रेमनगर निवासी अमन बिष्ट भारतीय सैन्य अकादमी में आज आयोजित पासिंग आउट परेड में अपने सपनों को आखिरी उड़ान देकर भारतीय सेना में अधिकारी बन गए है।
मूल रूप से जनपद चमोली के थराली ब्लॉक के त्रिकोट गांव निवासी अमन बिष्ट का सेना में जाने के सपने के पीछे उनके परिवारजनों में देश सेवा को दिखती ललक व वर्दी के प्रति प्रेम व जज्बा है जिसके चलते अमन बिष्ट द्वारा अपनी स्कूली शिक्षा के दौरान ही सेना में जाने का इरादा पक्का कर लिया गया था।अमन बिष्ट के दादा जहां गढ़वाल राइफल्स में ऑनरेरी कैप्टेन के पद से सेवानिवृत्त हुए थे वहीं उनके पिता भारतीय सीमा सुरक्षा बल में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात है व अभी जम्मू कश्मीर में तैनात है।घर मे वर्दी के प्रति परिवार के हर व्यक्ति में जोश व जज्बा देख अमन के सपनों को ताकत मिलती गयी जिसमे उनकी माता ललिता बिष्ट व बड़े भाई कुलदीप बिष्ट ने उनको हर कदम पर प्रेरणा दी व उनको उनके सपने के प्रति अडिग रहने को हौसला दिया।
अमन बिष्ट द्वारा अपनी शुरुआती शिक्षा शिलॉन्ग के केंद्रीय विद्यालय से करने के बाद पश्चिम बंगाल के सिल्लीगुड़ी से 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण की गयी जिसके बाद परिवार द्वारा जनपद देहरादून के शिफ्ट होने के चलते उन्होंने अपने आगे की पढ़ाई डी0ए0वी0 कॉलेज से कला विषय मे की। प्रेमनगर में निवास स्थान होने के दौरान अपनी कॉलेज की शिक्षा के दौरान वह भारतीय सैन्य अकादमी के अधिकारियों व कैडेट्स को आते जाते देखा करते थे जिसके चलते उनमे अपने सपने को पूरा करने की ललक ओर बढ़ती चली गयी।इस बीच उनके बड़े भाई कुलदीप बिष्ट द्वारा भी अपने पिता की ही तरह भारतीय सीमा सुरक्षा बल में सब इंस्पेक्टर बनने के बाद,जो फिलहाल पंजाब सीमा पर तैनात है,उन्होंने अपने परिवार की इस गरिमा को बरकार रखने को एनडीए की परीक्षा में भाग लिया जिसमे लगातार दो बार की असफलता के बाद भी उन्होंने हिम्मत नही हारी और तीसरे प्रयास में भारतीय सेना में कैडेट के रूप में चुन लिए गए। और आज आईएमए में आयोजित पासिंग आउट परेड में अपने अन्य जेंटलमेन साथियों के साथ आईएमए के आखिरी पायदान पर पहुँचने के साथ ही भारतीय सेना का अभिन्न अंग (लेफ्टिनेंट) बन गए।
*मामा है उत्तराखंड पुलिस में सब इंस्पेक्टर*
लेफ्टिनेंट अमन बिष्ट के पिताजी व बड़े भाई देश सेवा में तैनात तो है ही। इसके साथ ही लेफ्टिनेंट के नाना तहसीलदार पद से रिटायर्ड हुए है व मामा सब इंस्पेक्टर प्रधुम्न नेगी उत्तराखंड पुलिस में है व फिलहाल जनपद पौड़ी में तैनात है।