माँ श्रीधारी देवी मंदिर में जल की उपलब्धता न होने से श्रद्धालुओं को हो रही है भारी कठिनाइया, किशोर उपाध्याय
श्रीनगर: माँ श्रीधारी देवी मंदिर में जल की उपलब्धता न होने के कारण मंदिर में हो रही असुविधा और यात्रियों को हो रही कठिनाइयों के आलोक में टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने स्थानीय विधायक और उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री श्री (डॉ) धन सिंह रावत को पत्र भेजकर इस समस्या के निराकरण हेतु अनुरोध किया है।
उपाध्याय ने कहा कि उन्होंने इस सम्बन्ध में पौड़ी जिलाधिकारी और जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को भी इस समस्या के निदान हेतु कहा है।